एशिया कप 2025 के छठे मैच में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हो रही है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वह पहले बॉलिंग ही करना चाहते थे। दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें बिना किसी बदलाव के उतरी हैं। भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अर्शदीप सिंह को एक बार फिर मौका नहीं मिला है। उधर पाकिस्तान के एक्सप्रेस गेंदबाज हारिस रऊफ को भी बेंच पर ही रखा गया है।
दुबई से पल-पल का अपडेट यहां पढ़िए:-
September 14, 21:12
पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज ढेर
भारत ने बेहतरीन गेंदबाजी का मुजायरा पेश करते हुए 64 के स्कोर पर पाकिस्तान के 6 विकेट गिरा दिए हैं। हार्दिक-बुमराह के बाद कुलदीप यादव और अक्षर पटेल अपनी फिरकी का जादू दिखा रहे हैं। क्रीज पर साहिबजादा फरहान और फहीम अशरफ हैं।
September 14, 20:8
बुमराह ने दिलाई दूसरी सफलता
जसप्रीत बुमराह ने दूसरी सफलता दिला दी है। बुमराह ने मोहम्मद हारिस को चलता किया। हारिस ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया था, जो बल्ले पर सही से नहीं आई और वह डीप बैकवर्ड स्क्वेयरलेग पर लपक लिए गए। 5 रन के स्कोर पर पाकिस्तान के 2 विकेट गिर गए हैं।
September 14, 20:01
हार्दिक पंड्या ने पहली ही गेंद पर लिया विकेट
ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने पहली ही गेंद पर पाकिस्तान को झटका दे दिया है। हार्दिक ने वाइड के साथ शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने पहली लीगल गेंद पर पाकिस्तानी ओपनर सैम अयूब को जसप्रीत बुमराह के हाथों पॉइंट पर लपकवा दिया। भारत को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
September 14, 19:37
पाकिस्तान की प्लेइंग-XI
साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आग (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद
September 14, 19:34
भारत की प्लेइंग-XI
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
September 14, 19:32
पाकिस्तान ने जीता टॉस
पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। भारतीय कप्तान ने सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे। यानी दोनों टीमें टॉस से खुश हैं। टीम इंडिया बिना किसी बदलाव के उतरी है।
September 14, 19:30
कुछ ही देर में टॉस
भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा टॉस के लिए मैदान में आ चुके हैं।
September 14, 19:15
पाकिस्तान के खिलाफ अर्शदीप को मिलेगा मौका?
पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के खेलने की संभावना है। अर्शदीप UAE के खिलाफ पिछले मुकाबले में नहीं खेले थे। वह टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज हैं। अर्शदीप के नाम 99 विकेट टी20I विकेट दर्ज है। आज उन्हें मौका मिला है तो वह विकेटों का शतक पूरा कर सकते हैं।
September 14, 19:09
स्टेडियम के बाहर लंबी कतारें
भारतीय टीम स्टेडियम में पहुंचकर प्रैक्टिस कर रही है। दर्शकों से स्टेडियम की आधी सीट भर चुकी है। वहीं बाहर लंबी कतारें नजर आ रही हैं।
September 14, 19:01
फैंस का जोश हाई
भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए फैंस को जोश हाई है। मैच शुरू होने से घंटों पहले दुबई स्टेडियम के बाहर फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा है।