logo

ट्रेंडिंग:

भारत-पाकिस्तान मैच में खाली रही सीट, बायकॉट का असर या कुछ और?

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैचों में स्टेडियम फुल रहता है लेकिन दुबई में ऐसा कुछ नहीं दिखा। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे देशवासियों की जीत बताई है।

India vs Pakistan Fans

दुबई स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान का मैच देखने आए दर्शक। पीछे हैं कुछ खाली सीटें। (Photo credit: PTI)

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के दौरान दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सीटें खाली दिखीं। अमूमन भारत-पाक क्रिकेट मुकाबले में ऐसे नजारे नहीं दिखते। दोनों टीमों की जब भी भिड़ंत होती है, उस मैच की टिकटें मिनटों में बिक जाती हैं और स्टेडियम पैक रहता है। मगर इस बार ऐसा कुछ नहीं था। दुबई स्टेडियम की क्षमता करीब 25 हजार दर्शकों की है, फिर भी स्टेडियम फुल नहीं हुआ।

 

पहलगाम आतंकी हमले के कुछ ही महीनों बाद हो रहे इस मैच का लोगों ने बायकॉट करने की अपील की थी। स्टेडियम में जब सीटें खाली दिखीं तो सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे देशवासियों की जीत बताई है। भारत-पाकिस्तान मैच की कई तस्वीरें वायरल हैं, जिनमें लोग नदारद दिख रहे हैं।

बायकॉट का हुआ असर?

देश भर में हंगामे के बीच हुए भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में कम लोगों की उपस्थिति के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया है कि यह बायकॉट का असर था। लोगों ने इस मैच को टीवी और मोबाइल पर भी नहीं देखने की बात कही है। भारत-पाक मुकाबले को कितने लोगों ने ऑनलाइन देखा, इसके आंकड़े मैच के बाद आएंगे लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चा है कि भारी संख्या में लोगों ने बायकॉट किया है।

 

भारत-पाक मैच के लिए क्यों फुल नहीं हुआ दुबई स्टेडियम?

भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हैं। मौजूदा हालातों के चलते एशिया कप के होने की भी संभावना नहीं थी। जानकारी के अनुसार, भारत-पाकिस्तान मैच में कम लोगों के आने एक बड़ी वजह बताई गई है कि आयोजक भी असमंजस में थे। उन्हें भी साफ पता नहीं था कि यह मैच होगा या नहीं। दूसरा पहलू ये है कि इस मुकाबले में दोनों देशों के सुपरस्टार खिलाड़ी नहीं खेल रहे थे।

 

 

विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में ये दोनों दिग्गज एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। वहीं पाकिस्तान के दो सबसे बड़े स्टार बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान खराब फॉर्म के चलते टी20 टीम से बाहर हैं। लोगों की भावनाएं और बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के कारण इस बार के भारत-पाक मैच को लेकर कोई हाइप नहीं था, जिसे स्टेडियम में दर्शकों की संख्या की कमी वजह मानी जा रही है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap