भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली इस बार विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने उतरे हैं। रोहित शर्मा मुंबई की टीम से तो विराट कोहली अपनी दिल्ली की टीम से खेल रहे हैं। इससे पहले BCCI ने कहा था कि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों के लिए कम से कम 2 मैच खेलना अनिवार्य है। इस टूर्नामेंट में उतरे दोनों बल्लेबाजों ने पहले ही मैचों में शतक लगाकर यह दिखा दिया है कि उनके अंदर की आग अभी बाकी है। सिक्किम के खिलाफ 155 रन बनाने वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं चेज मास्टर कहे जाने वाले विराट कोहली ने भी आंध्र प्रदेश के खिलाफ शानदार शतक लगाकर यह संदेश दे दिया है कि वह अभी कहीं नहीं जाने वाले हैं।

 

विराट कोहली ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ तो रोहित शर्मा ने सिक्किम के खिलाफ शानदार शतक लगाया। BCCI की ख्वाहिश थी कि सभी खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलें और अच्छे टच में रहें। रो-को की इस जोड़ी ने पहले ही मैच में यह दिखा दिया है कि उनकी फॉर्म मजबूत है और वे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी बड़ा धमाका करने वाले हैं।

 

मैन ऑफ द मैच बने रोहित शर्मा

 

मुंबई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सिक्किम की टीम सिर्फ 236 रन ही बना पाई थी। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की तरफ से उतरे ओपनर रोहित शर्मा ने जमकर हाथ खोले। अंगकृष रघुवंशी के साथ रोहित ने पहले विकेट के लिए 141 रन की पार्टनरशिप की। अंगकृष रघुवंशी 58 गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन रोहित का बल्ला नहीं रुका।

 

यह भी पढ़ें- एक रिकॉर्ड दो लोगों ने तोड़ा, अब ईशान किशन ने 33 गेंदों पर लगा दिया शतक

 

20वें ओवर में जब अंगकृष रघुवंशी आउट हुए तब मुंबई का स्कोर 141 रन पहुंच गया था। रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और 94 गेंद खेलकर 18 चौके और 9 छक्कों की मदद से 155 रन बनाए। सरफराज खान ने 5 गेंद पर 8 रन और मुशीर खान ने 16 गेंद पर 27 रन बनाए और मुंबई को 7 विकेट से जीत दिला दी। 

 

कोहली ने दिल्ली को दिलाई जीत

 

आंध्र प्रदेश की टीम ने रिकी भुई के शतक और कई अन्य बल्लेबाजों की छोटी पारियों की बदलौत 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 298 रन बनाए थे। दिल्ली की तरफ सिमरजीत सिंह ने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट लिए और प्रिंस यादव ने 10 ओवर में 50 रन देकर 3 विकेट लिए।

 

यह भी पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी: 50 ओवर में 574 रन, बिहार ने ध्वस्त कर दिए सारे रिकॉर्ड

 

जवाब में बल्लेबाजी करने की उतरी दिल्ली शुरू से ही निश्चिंत लग रही थी क्योंकि उसके पास चेज मास्टर विराट कोहली थे। ओपनर प्रियांश आर्यन ने विस्फोटक शुरुआत दी और 44 गेंदों पर 74 रन कूट दिए। हालांकि, ओपनर अर्पित राणा पहले ही ओवर में 0 रन के स्कोर पर आउट हो गए। वन डाउन आए विराट कोहली ने अपनी टीम के लिए जमकर बल्लेबाजी की। जब तक वह 101 गेंदों पर 131 रन बनाकर आउट हुए तब तक दिल्ली की जीत सुनिश्चित हो चुकी थी।

 

कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

 

विराट कोहली ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 16000 रन पूरे करके दिग्गज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली 330 पारियों में ही इस मुकाम पर पहुंच गए जबकि सचिन तेंदुलकर ने 391 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। 

 

दिल्ली की तरफ से खेल रहे 37 साल के विराट कोहली के नाम अब लिस्ट ए में 10000 से लेकर 16000 रन सबसे कम पारियों में बनाने का रिकॉर्ड है। कोहली 15 साल के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेल में रहे हैं लेकिन इस टूर्नामेंट में उनका रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के 13 मैचों में 68.25 के औसत और 106 के स्ट्राइक रेट से 819 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।