logo

ट्रेंडिंग:

एक रिकॉर्ड दो लोगों ने तोड़ा, अब ईशान किशन ने 33 गेंदों पर लगा दिया शतक

हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए चुने गए ईशान किशन ने अब विजय हजारे ट्रॉफी में भी शानदार शतक लगाकर जाहिर कर दिया है कि वह शानदार फॉर्म में हैं।

ishan kishan

ईशान किशन, File Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

विजय हजारे ट्राफी के शुरुआती मैच बुधवार यानी 25 दिसंबर से खेले जा रहे हैं। आज से पहले तक लिस्ट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह के नाम था और उन्होंने 35 गेंदों पर शतक लगाया था। आज ही यह रिकॉर्ड पहले तो वैभव सूर्यवंशी के हाथों टूटने से बच गया। उसी मैच की उसी पारी में बिहार के कप्तान साकिबुल गनी ने पहले इस रिकॉर्ड को तोड़ा और 32 गेंदों पर शतक लगा दिया। दूसरी तरफ झारखंड बनाम कर्नाटक के मैच में झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने सिर्फ 33 गेंदों पर शतक लगा दिया। वह साकिबुल गनी से तो पीछे रह गए लेकिन अनमोलप्रीत सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

 

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कई तूफानी पारियां खेलने वाले ईशान किशन झारखंड को फाइनल जिताने में कामयाब रहे थे। इसका फायदा भी उन्हें मिला और भारतीय क्रिकेट टीम में लंबे समय के बाद उनकी वापसी हो गई। अब वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं और जल्द ही भारत की नीली जर्सी में खेलते भी दिखेंगे। टीम में जगह बनाने के बाद ईशान किशन का बल्ला और आग उगलने लगा है और इस बार इसका शिकार कर्नाटक की टीम हुई है।

 

यह भी पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी: 50 ओवर में 574 रन, बिहार ने ध्वस्त कर दिए सारे रिकॉर्ड

कर्नाटक पर बरस पड़े ईशान किशन

 

ईशान किशन ने इस पार्टी में कुल 39 गेंदें ही खेलीं और 125 रन बना दिए। उनका शतक सिर्फ 33 गेंदों में ही पूरा हो गया था। इस पारी में ईशान किशन का स्ट्राइक रेट 320.51 था। उन्होंने कुल 7 चौके और 14 छक्के लगाए। 

 

ईशान किशन के अलावा कुमार कुशाग्र ने 63 रन, विराट सिंह ने 88 रन और शिखर मोहन ने 44 रनों की पारी खेलकर झारखंड का स्कोर 50 ओवर में 9 विकेट पर 412 रन पहुंचा दिया। कर्नाटक की ओर से सबसे सफल गेंदबाज अभिलाष शेट्टी रहे। उन्होंने 10 ओवर में 72 रन दिए और 4 विकेट हासिल किए। वहीं, विद्याधर पाटिल और श्रेयस गोपाल को 2-2 विकेट मिले।

 

यह भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में मचाया तहलका, 36 गेंदों पर जड़ा शतक

साकिबुल गनी ने तोड़ा अनमोलप्रीत सिंह का रिकॉर्ड

 

लिस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह का रिकॉर्ड वैभव सूर्यवंशी से तो बच गया था लेकिन बिहार के कप्तान साकिबुल गनी ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया और 32 गेंदों पर शतक पूरा किया। ईशान किशन ने भी तेजी दिखाई और अनमोलप्रीत का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सिर्फ 33 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap