विजय हजारे ट्रॉफी का यह सीजन इस वजह से चर्चा में है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सुपरस्टार खिलाड़ी इसमें उतरने वाले हैं। इन खिलाड़ियों की पारी आने से पहले ही भारत की युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने खुद को 'सेंटर ऑफ अट्रैक्शन' बना लिया है। सीजन के पहले दिन अरुणाचल प्रदेश बनाम बिहार के मैच में बिहार की ओर से खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 36 गेंदों में अपना शतक लगा दिया। लिस्ट ए करियर में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
इस मैच में वैभव ने 190 रनों की पारी खेली और अपना दोहरा शतक पूरा करने से चूक गए। हालांकि, वह सबसे कम उम्र में लिस्ट ए करियर का शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 14 साल 272 दिन की उम्र में कर डाला है। इससे यह रिकॉर्ड जहूर इलाही के नाम था। जहूर ने 1986 में 15 साल 209 दिन की उम्र में रेलवे के खिलाफ शतक लगाया था।
यह भी पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी में किस टीम की चली है दबंगई? इनसाइड स्टोरी
इस मैच में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मंगल महरौर सिर्फ 33 रन बनाकर आउट हो गए थे। उसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने तो जैसे मैदान पर तूफान मचा दिया। रांची के JSCA ओवल ग्राउंड पर वैभव सूर्यवंशी ने हर गेंदबाज की खबर ली लेकिन आखिर में तेची नेरी की गेंद पर खेले गए एक शॉट को लपककर तेची दोरिया ने वैभव सूर्यवंशी का काम तमाम कर दिया।
वैभव सूर्यवंशी का तूफान
वैभव सूर्यवंशी ने इस मैच में कुल 84 गेंदें खेलीं। इस 84 में से 16 गेंदों पर चौका लगाया और 15 गेंदों पर छक्का लगाया। यानी 90 रन सिर्फ छक्कों से और 64 रन सिर्फ चौकों से बना दिए। इस तरह वैभव ने 190 में से 154 रन सिर्फ बाउंड्री से ही बना दिए। वैभव सूर्यवंशी का स्ट्राइक रेट इस पारी में सिर्फ 226.19 ही था।
यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी से किस खिलाड़ी ने बनाया नाम, किसने किया कमबैक? पूरी कहानी
इस ताबड़तोड़ पारी का असर यह हुआ कि जब 27वें ओवर में वैभव सूर्यवंशी आउट हुए तब बिहार का स्कोर 2 विकेट पर 261 रन हो चुका था। वैभव अपने दोहरे शतक से तो चूक गए लेकिन लिस्ट में 150 रन बनाने के मामले में उन्होंने एबी डिविलियर्स और जोस बटलर जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। वैभव ने सिर्फ 59 गेंदों पर 150 रन बना दिए जबकि एबी डिविलियर्स ने यही कारनामा 64 गेंदों पर वेस्ट इंडीज के खिलाफ और जोस बटलर ने 65 गेंदों पर नीदरलैंड्स के खिलाफ किया था।
लिस्ट A के रिकॉर्डधारी
भारत में लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड पंजाब के अनमोल प्रीत सिंह के नाम है। अनमोलप्रीत ने विजय हजारे ट्रॉफी के पिछले ही सीजन में सिर्फ 35 गेंदों पर शतक लगा दिया था। लिस्ट में अगर दुनियाभर के खिलाड़ियों की लिस्ट देखें तो सबसे आगे जेक फ्रेजर-मैगर्क हैं जिन्होंने सिर्फ 29 गेंदों पर शतक लगाय था और दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं जिनके नाम 31 गेंद पर शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।