logo

ट्रेंडिंग:

विजय हजारे ट्रॉफी से किस खिलाड़ी ने बनाया नाम, किसने किया कमबैक? पूरी कहानी

भारतीय घरेलू क्रिकेट का लिस्ट-ए टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे प्लेयर दिए हैं, जबकि करुण नायर ने इसके जरिए ही टीम इंडिया में कमबैक किया।

Karun Nair

करुण नायर, File Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

विजय हजार ट्रॉफी (VHT) इस बार काफी सुर्खियों में है। 24 दिसंबर से शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट की चर्चा पिछले दो महीनों से है। ऐसा इसलिए, क्योंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज इस लिस्ट-ए टूर्नामेंट में खेलने वाले हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विराट-रोहित समेत सभी सेंट्रेल कॉन्ट्रैक्ट वाले प्लेयर्स को VHT 2025-26 सीजन में कम से कम दो मैच खेलने के लिए कहा है।

 

50 ओवर फॉर्मेट का यह टूर्नामेंट भले ही कोहली-रोहित के चलते अभी हर किसी की जुबान पर हो लेकिन अथाह टी20 क्रिकेट होने के बावजूद इसका महत्व कम नहीं हुआ है। पिछले VHT सीजन में सबने करुण नायर का कमबैक देखा। करुण की तरह कई खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में खेलकर अपना नाम बनाया है और टीम इंडिया तक का सफर तय किया।

करुण नायर

अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर 8 साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने पिछले VHT सीजन में 8 पारियों में 779 रन ठोक फिर से अपनी धाक दिखाई। करुण ने 5 शतक लगाए, जो किसी एक VHT सीजन में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा सेंचुरी का रिकॉर्ड है। वह पूरे सीजन में दो बार ही आउट हुए, जिसके चलते उनका औसत 389.50 का था। उन्होंने विदर्भ को अपनी कप्तानी में फाइनल तक पहुंचाया था। करुण ने VHT के बाद रणजी ट्रॉफी में भी दमदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में लंबे समय बाद वापसी की।

 

यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी में कब, कौन बना है विजेता? देखिए 2008 से अब तक की पूरी लिस्ट

ऋतुराज गायकवाड़

महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ VHT में 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों के क्लब में शामिल होने से महज 77 रन दूर हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 50 पारियों में 63.54 के औसत से 2923 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक निकले हैं, जिसमें एक दोहरा शतक शामिल है। ऋतुराज ने 2022-23 VHT सीजन में 5 पारियों में ही 660 रन कूट दिए थे, जिसकी बदौलत उन्होंने जल्द ही टीम इंडिया के लिए ODI डेब्यू करने का मौका मिला।

 

यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी में उतरेंगे कोहली-रोहित और गिल, स्टार खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

श्रेयस अय्यर 

पिछले VHT सीजन के दौरान श्रेयस अय्यर पर सबकी निगाहें थीं। घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करने के चलते वह BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो चुके थे और उनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलना भी तय नहीं माना जा रहा था लेकिन मुंबई के इस बल्लेबाज ने 5 मैचों में 2 शतक ठोक सेलेक्टर्स को बताया कि उन्हें टीम में क्यों रखा जाना चाहिए। श्रेयस को इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया और वह भारत की खिताबी जीत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनकर सामने आए।

दिनेश कार्तिक

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक VHT में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अंकित बावने (4010) के बाद दूसरे स्थान पर हैं। कार्तिक ने इस टूर्नामेंट में 79 मैच खेले, जिसकी 71 पारियों में उन्होंने 56.27 के औसत से 3433 रन बटोरे। भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी के होने चलते कार्तिक को इंटरनेशनल क्रिकेट में उतने मौके नहीं मिले लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाकर कई बार बतौर बल्लेबाज भी टीम इंडिया में जगह बनाई।

जयदेव उनादकट

सौराष्ट्र के पूर्व कप्तान जयदेव उनादकट 2022 VHT सीजन में सबसे ज्यादा (19) विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने सौराष्ट्र को खिताब जिताकर 14 साल का सूखा खत्म किया था। दरअसल, 2008 में जब VHT अस्तित्व में आया, तब पहले सीजन सौराष्ट्र ही चैंपियन बना था लेकिन उसके बाद से उसे खाली हाथ ही रहना पड़ा। उनादकट ने सौराष्ट्र के VHT ट्रॉफी का इंतजार खत्म कराया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उनादकट को घरेलू क्रिकेट के दिग्गजों में गिना जाता है। उन्होंने VHT और रणजी ट्रॉफी में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत 2022 के अंत में टीम इंडिया में वापसी की थी।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap