रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर इतिहास रच दिया है। रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में जाकर 1000 वनडे रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने गुरुवार (23 अक्टूबर) को एडिलेड में खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की। रोहित ने इस मैच में शुरू में संघर्ष करने के बाद 97 गेंद में 73 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर एक हजार वनडे रन के आंकड़े से महज 2 रन दूर थे। उन्होंने एडिलेड में भारतीय पारी के तीसरे ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद पर चौका जड़कर इस मुकाम को हासिल कर लिया। रोहित यह कारनामा करने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने। उनसे पहले विव रिचर्ड्स (1905), डेसमंड हेंस (1565), कुमार संगाकारा (1171) और माहेला जयवर्धने (1013) ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ उसके घर में 1000 वनडे रन का आंकड़ा पार किया था।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में जीरो पर हुए आउट, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
सौरव गांगुली से आगे निकले रोहित
रोहित ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सौरव गांगुली को पीछे छोड़ एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्हें गांगुली से आगे निकलने के लिए 46 रन चाहिए थे। रोहित 21वें ओवर में एडम जाम्पा के खिलाफ चौका जड़ वनडे क्रिकेट में भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। अब उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (18426) और विराट कोहली हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गांगुली ने 308 वनडे मैचों में 11221 रन बनाए थे। रोहित ने अपने 275वें वनडे मैच में ही उन्हें पछाड़ दिया।
यह भी पढ़ें: महिला विश्वकप के सेमीफाइनल में अब कैसे पहुंच सकती है भारतीय टीम? समझिए
कोहली को भी छोड़ा पीछे
रोहित ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा। कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 32 वनडे मैचों में 1341 रन बनाए हैं। रोहित ने उन्हें पछाड़ने के लिए एक मैच ज्यादा लिया। ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने 47 मैचों में 1491 रन बनाए। रोहित को उनसे आगे निकलने के लिए सिडनी में होने वाले सीरीज के आखिरी वनडे मैच में शतकीय पारी खेलनी होगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
ऑस्ट्रेलिया - ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, कूपर कोनोली, जेवियार बार्टलेट, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड
भारत - रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह