महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 अब फाइनल की ओर बढ़ रहा है। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। हार की हैट्रिक लगाने के बाद भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता मुश्किल हो गया है। इंडिया को लीग स्टेज में अभी दो मैच और खेलने हैं। उसे हर हाल में इन दोनों मैचों को जीतना होगा। अगर टीम ऐसा नहीं कर पाती है तो उसके लिए रेस में बने रहना बहुत मुश्किल हो जाएगा। टीम इंडिया लीग स्टेज में अपना छठा मैच 23 अक्टूबर को डीवाई पाटिल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी।
अगर भारत न्यूजीलैंड से हार जाता है तो उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड की न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले मैच में जीत के लिए दुआ करनी होगी। उसके बाद फिर बांग्लादेश के खिलाफ अपने लास्ट ग्रुप लीग मैच में भी जीत हासिल करनी होगी।
यह भी पढ़ें- FIDE World Cup: सीएम प्रमोद ने लोगो और एंथम किया जारी, 31 अक्टूबर से आयोजन
सेमीफाइनल में पहुंचीं टीमें
ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। भारत भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मजबूत दावेदार था लेकिन लगातार तीन मैच में हार के कारण मुश्किल में आ गया है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए मैच में भारत की गेंदबाजी में गलतियां खुलकर सामने आई हैं। भारतीय टीम को सबसे बड़ा झटका आखिरी मैच में लगा, जहां उसे एक समय 54 गेंद पर 56 रन की जरूरत थी लेकिन वह टारगेट तक पहुंचने में नाकाम रहा।
दोनों टीमों की स्थिति
भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीम की इस लीग में हालत खराब है। एक तरफ भारत की टीम 5 मैच में से सिर्फ 2 में जीत हासिल कर 4 प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है। न्यूजीलैंड की टीम को 5 मैच में केवल एक में जीत मिली है और तीन प्वाइंट्स के साथ 5वें स्थान पर हैं। इस तरह से अगर तुलना की जाए तो भारत की टीम न्यूजीलैंड से बेहतर स्थिति में हैं। भारत टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत के बावजूद भी अपने लय से भटक गई और हार की हैट्रिक लगा चुकी है। इस दबाव में भारत की कमजोरी कप्तान हरमनप्रीत और कोच अमोल मजूमदार के लिए सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है।
भारत की बल्लेबाजी
अब तक भारत की एक भी शीर्ष बल्लेबाज मैच खत्म करने के लिए लंबे समय तक नहीं टिक सकी हैं। यही नहीं टीम की गेंदबाज भी अच्छे फॉर्म में नहीं हैं। ऐसी हालत में भारतीय बल्लेबाजी की मुख्य आधार रहीं हरमनप्रीत और फॉर्म में चल रही स्मृति मंधाना की अनुभवी जोड़ी को जिम्मेदारी लेनी होगी।
भारत ने अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए पिछले मैच में जेमिमा रोड्रिग्स को बाहर करके स्विंग गेंदबाजी में माहिर रेणुका ठाकुर को टीम में रखा था लेकिन उसकी यह स्ट्रेटजी भी कारगर साबित नहीं हुई। भारत अगर इसी टीम के साथ उतरता है तो दबाव तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली हरलीन देओल पर होगा, जो अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाई हैं।
यह भी पढ़ें- एक बार फिर वापसी को तैयार हैं ऋषभ पंत, इंडिया A टीम की करेंगे कप्तानी
डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मानी जाती है लेकिन पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को दूसरी पारी में ओस को लेकर भी अलर्ट रहना होगा। सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स की जोड़ी भारत के लिए कड़ी चुनौती पेश करेगी। न्यूजीलैंड की टीम पूरा मैच खेलने के लिए तैयार होगी, क्योंकि कोलंबो में उसके दो मैच बारिश के कारण रद्द कर दिए गए थे।
भारत: हरमनप्रीत कौर (कैप्टन), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी, राधा यादव और उमा छेत्री।
न्यूजीलैंड: सोफी डिवाइन (कैप्टन), इसाबेला गेज (विकेट कीपर), मैडी ग्रीन, पॉली इंगलिस (विकेट कीपर), बेला जेम्स, जॉर्जिया प्लिमर, सूजी बेट्स, ब्रुक हॉलिडे, अमेलिया केर, ईडन कार्सन, ब्री इलिंग, जेस केर, रोजमेरी मैयर, हन्ना रोवे और ली ताहुहु।
मैच भारतीय समय के हिसाब से दोपहर बाद 3:00 बजे शुरू होगा।