logo

ट्रेंडिंग:

एक बार फिर वापसी को तैयार हैं ऋषभ पंत, इंडिया A टीम की करेंगे कप्तानी

भारतीय टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर मैदान में उतरने वाले हैं। पंत पिछले साल इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।

Rishabh pant

ऋषभ पंत: Photo Credit: X handle/ Rishabh Pant

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत अब जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में पैर में लगी गंभीर चोट के बाद लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे पंत अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं। बीसीसीआई ने उनकी वापसी की घोषणा करते हुए बताया है कि ऋषभ पंत 30 अक्टूबर से साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मुकाबलों में भारत ए टीम की कप्तानी करेंगे।

 

यह सीरीज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मुकाबलों से पहले की तैयारी का हिस्सा होगी। पंत की वापसी को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है क्योंकि चोट के बाद यह उनका पहला मैच होगा। टीम इंडिया के लिए यह भी राहत की खबर है कि उनका प्रमुख विकेटकीपर एक बार फिर पूरी तरह फिट होकर खेल के लिए तैयार है।

 

यह भी पढ़ें- स्पॉट फिक्सिंग करने वाले अफरीदी ने रिटायरमेंट की उम्र में किया टेस्ट डेब्यू

पहले मैच में कौन होगा शामिल?

पहले मैच में ऋषभ पंत के साथ साई सुदर्शन, एन जगदीशन, देवदत्त पडिक्कल और रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ी खेलेंगे। यह मैच बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जाएगा। वहीं, दूसरे मैच में केएल राहुल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप टीम का हिस्सा बनेंगे। ये सभी खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर भी शामिल थे। इस सीरीज का दूसरा मैच 6 नवंबर से इसी मैदान पर खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया 13, 16 और 19 नवंबर को राजकोट में तीन वनडे मैच खेलेगी।

पंत के साथ क्या हुआ था?

पिछले साल 2024 के जुलाई महीने में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में क्रिस वोक्स की एक यॉर्कर गेंद पंत के पैर पर लगी थी। उन्हें मैदान से स्ट्रेचर पर ले जाया गया था लेकिन चोट के बावजूद उन्होंने दोबारा बल्लेबाजी की और शानदार अर्धशतक लगाया, जिससे टीम को सम्मानजनक स्कोर मिला। हालांकि, चोट गंभीर थी, जिसकी वजह से पंत सीरीज का आखिरी मैच, एशिया कप, वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया दौरा नहीं खेल पाए। अब उनकी वापसी टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत है क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में वह मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: महिला वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से जीत रही थी टीम इंडिया, फिर कहां पलटा मैच?

 

पिछले कुछ महीनों में पंत ने अपने सोशल मीडिया पर रिहैब के दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिसमें उनकी रिकवरी की धीमी प्रक्रिया को लेकर उनकी निराशा भी झलकती थी लेकिन अब उनकी मेहनत रंग लाई है और वह फिर से मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। इंग्लैंड सीरीज में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। पंत ने लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाए और अगले तीन टेस्ट में लगातार अर्धशतक बनाए थे।

 

भारत ए टीम (पहला चार दिवसीय मैच): ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उप-कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुश कोटियन, मानव सुथार, अंशुल कम्बोज, यश ठाकुर, आयुष बदोनी, सारांश जैन।

 

भारत ए टीम (दूसरा चार दिवसीय मैच): ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उप-कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुश कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बराड़, अभिनव ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap