logo

ट्रेंडिंग:

स्पॉट फिक्सिंग करने वाले अफरीदी ने रिटायरमेंट की उम्र में किया टेस्ट डेब्यू

पाकिस्तान ने 39 साल के लेफ्ट आर्म स्पिनर आसिफ अफरीदी का टेस्ट डेब्यू कराया है। आसिफ अफरीदी पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग के लिए बैन झेल चुके हैं।

Asif Afridi Shaheen Afridi

डेब्यू पर पाकिस्तान का टेस्ट कैप पहनते आसिफ अफरीदी, Photo Credit: Screengrab via PCB/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

पाकिस्तान की टीम अपने घर में साउथ अफ्रीका से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला लाहौर में हुआ, जिसमें पाकिस्तान ने 93 रन से जीत हासिल की। पाक और प्रोटियाज टीम के बीच दूसरा टेस्ट आज (20 अक्टूबर) से रावलिपंडी में खेला जा रहा है। मेजबान टीम ने सीरीज जीतने के लिए रावलपिंडी में स्पिनरों की मददगार पिच तैयार की है। उसने अपनी प्लेइंग-XI में तीन-तीन स्पिनरों को शामिल कर अपने इरादे भी जता दिए हैं।

 

पाक टीम की स्पिन अटैक की अगुवाई नोमान अली और साजिद खान करेंगेउनका साथ देने के लिए 38 साल के लेफ्ट आर्म स्पिनर आसिफ अफरीदी को टीम में शामिल किया गया हैपाकिस्तान ने रिटायरमेंट की उम्र में आसिफ अफरीदी का टेस्ट डेब्यू कराया हैआसिफ अफरीदी पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैंउनसे पहले मीरान बख्श ने 47 साल 284 दिन की उम्र में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी

 

यह भी पढ़ें: 176.5 kmph की स्पीड... मिचेल स्टार्क ने फेंकी ODI की सबसे तेज गेंद? यह है सच्चाई

स्पॉट फिक्सिंग के लिए बैन झेल चुके हैं आसिफ अफरीदी

पाकिस्तान ने रावलपिंडी टेस्ट के लिए आसिफ अफरीदी को अबरार अहमद के ऊपर तरजीह दी है। आसिफ पर घरेलू क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के कारण एक साल का बैन लगाया गया था। आसिफ ने इस बैन को 6 महीने झेला, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें वापसी की अनुमति दे दी। बोर्ड ने हालांकि उन पर लगे बैन में ढील देने का कोई कारण नहीं बताया था।

 

57 फर्स्ट क्लास मैचों में 198 विकेट झटक चुके आसिफ अफरीदी को शाहीन शाह अफरीदी ने डेब्यू कैप सौंपी। 25 साल के शाहीन ने उन्हें कैप सौंपने से पहले कहा, 'आसिफ भाई जब अपनी जवानी में थे, तब अपने भाई के साथ ग्राउंड जाकर इनका खेल देखता था।'

 

यह भी पढ़ें: महिला वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से जीत रही थी टीम इंडिया, फिर कहां पलटा मैच?

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

पाकिस्तान - अब्दुल्लाह शफीक, इमाम उल हक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, नोमान अली, साजिद खान, आसिफ अफरीदी, शाहीन शाह अफरीदी

 

साउथ अफ्रीका - एडन मारक्रम (कप्तान), रायन रिकलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, टोनी डीजॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, काइल विरेन, सेनुरन मुथुसामी, मार्को यानसन, सिमॉन हार्मर, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap