logo

ट्रेंडिंग:

176.5 kmph की स्पीड... मिचेल स्टार्क ने फेंकी ODI की सबसे तेज गेंद? यह है सच्चाई

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ पर्थ वनडे में बेहतरीन बॉलिंग की। उनकी एक गेंद को स्पीड गन ग्राफिक्स ने 176.5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार का दिखाया। जानिए असली सच्चाई क्या है।

Mitchell Starc ODI

मिचेल स्टार्क, File Photo Credit: ICC/X

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले गए वनडे में मिचेल स्टार्क ने विराट कोहली को जीरो पर आउट किया। स्टार्क ने कोहली को छठे ओवर की पहली गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में लपकवायाकोहली 8 गेंद खेलकर बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटेऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने कोहली को जिस गेंद पर चलता किया, उससे ज्यादा मैच की पहली गेंद की चर्चा हो रही है। स्टार्क ने यह गेंद रोहित शर्मा को डाली थी, जिसे स्पीड गन ग्राफिक्स ने 176.5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार का बताया

 

इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी कि क्या स्टार्क ने वनडे इंटरनेशनल इतिहास की सबसे तेज गेंद डाल दी है? वनडे क्रिकेट में सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शोएब अख्तर के नाम है। उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के निक नाइट को 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। स्पीड गन ग्राफिक्स के मुताबिक, स्टार्क की रफ्तार इससे कहीं ज्यादा थीहालांकि बाद में पता चला कि उस गेंद की स्पीड को गलत दिखाया गया था। दूसरे ब्रॉडकास्टर के ग्राफिक्स ने कन्फर्म किया कि स्टार्क की गेंद की स्पीड 176.5 kmph नहीं बल्कि 140.8 kmph थी।

 

यह भी पढ़ें: महिला वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से जीत रही थी टीम इंडिया, फिर कहां पलटा मैच?

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में भी हुई थी गलती

पिछले साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भी ब्रॉडकास्टर से बड़ी गलती हुई थी। एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज की एक गेंद की रफ्तार को 181.6 kmph बताया गया था। यह भी मामला स्पीड गन ग्राफिक्स में गड़बड़ी के कारण इंटरनेट पर वायरल हो गया था।

 

यह भी पढ़ें: लगातार 3 हारसेमीफाइनल तक कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया?

ऑस्ट्रेलिया ने जीता पर्थ वनडे

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला वर्षा से प्रभावित रहा। भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान बारिश ने कई बार खलल डाला। बारिश की वजह से 26-26 ओवर के हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया 9 विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी। कोहली के अलावा रोहित (8) और कप्तान शुभमन गिल (10) भी फेल रहे। केएल राहुल (38) और अक्षर पटेल (31) ने उपयोगी पारियां खेली लेकिन यह नाकाफी साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने DLS मेथड के तहत मिले 131 रन के टारगेट को 3 विकेट खोकर 21.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। यह ऑप्टस स्टेडियम में उसकी पहली वनडे जीत रही। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार (23 अक्टूबर) को एडिलेड में खेला जाएगा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap