logo

ट्रेंडिंग:

महिला विश्व कप: लगातार 3 हार, सेमी फाइनल तक कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया?

टीम इंडिया, पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है। न्यूजीलैंड भी इसी पायदान पर है लेकिन रन रेट कम है। सेमीफाइनल तक पहुंचने के क्या समीकरण बन रहे हैं, आइए समझते हैं।

Harmanpreet and Smriti Mandhana

हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना। (Photo Credit: Social Media)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को रविवार को इंदौर में चल रहे महिला वनडे विश्व कप में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 284 रन बनाए, लेकिन चार रन से हार गए। स्मृति मंधाना ने 88 रनों की शानदार पारी खेली, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 70 रन बनाए लेकिन दीप्ति शर्मा 50 रन पर आउट हो गईं।

 

मुश्किल वक्त में रिचा घोष सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गईं। आखिरी क्रम में भारत की पारी लड़खड़ाई और हार मिल गई। अमनजोत कौर महज 18 रन बना पाईं और स्नेह राणा से 10 रन बने। लगातार आउट होते बल्लेबाजों की वजह से मैच की लय धीमी पड़ गई। इंग्लैंड की हीथर नाइट ने 109 रनों की शतकीय पारी खेली, उनकी टीम ने पहले 8 विकेट गंवाकर 288 रन बनाए। इंग्लैड इसी जीत के साथ सीधे इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल खेलेगा। 

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली के कमबैक मैच में हारी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से धोया

भारत के पास सेमी फाइनल में जाने का मौक है?

भारत अभी तालिका में चौथे स्थान पर है। दो जीत, तीन हार के साथ, पांच मैचों में चार अंक मिले हैं।  न्यूजीलैंड के भी चार अंक हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट भारत से कम है। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। आखिरी सेमीफाइनल स्थान के लिए भारत के पास अभी मौका है। 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली और रोहित शर्मा सस्ते में निपटे, भारत का ऑस्ट्रेलिया ने किया वर्ल्ड कप वाला हाल


भारत कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकता है?

  • अगर भारत अपने बचे हुए दोनों मैच न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ जीत ले, तो सात मैचों में आठ अंक हो जाएंगे और सेमीफाइनल में एंट्री आसान हो जाएगी।
  • अगर भारत केवल एक मैच जीतता है, तो क्वालिफिकेशन न्यूजीलैंड पर निर्भर करेगा।
  • अगर भारत न्यूजीलैंड को हराता है, लेकिन बांग्लादेश से हार जाता है, तो न्यूजीलैंड को अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ हारना होगा। 
  • भारत को बांग्लादेश के खिलाफ बड़े अंतर से जीतना होगा, ताकि नेट रन रेट बेहतर रहे।
  • भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ अगला मैच लगभग नॉकआउट जैसा है।
  • अगर टीम इंडिया नहीं जीती तो सेमीफानल में एंट्री रुक सकती है।
Related Topic:#Womens World Cup

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap