टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में बुरी तरह फ्लॉप हुए। रविवार (19 अक्टूबर) को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में रोहित 14 गेंद खेलकर 8 रन ही बना सके, जबकि कोहली का खाता भी खुला। कोहली दूर की गेंद को ड्राइव करने के प्रयास में बैकवर्ड पॉइंट पर लपके गए। वह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर वनडे इंटरनेशनल में पहली बार जीरो पर आउट हुए। रोहित-कोहली 7 महीने बाद टीम इंडिया की जर्सी में उतरे थे। फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन इन दोनों दिग्गजों ने निराश किया।
रोहित और कोहली के झटकों से भारतीय टीम संभली भी नहीं थी कि बतौर कप्तान पहला वनडे मैच खेल रहे शुभमन गिल (10) भी आउट हो गए। वह 8वें ओवर की पहली गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। शुभमन थोड़ा अनलकी रहे। गेंद लेग स्टंप को छोड़ती हुई जा रही थी, जिस पर उनके बल्ले का किनारा लगा और बाकी का काम विकेटकीपर ने पूरा किया। शुभमन का जब विकेट गिरा उस समय भारत का स्कोर 25/3 था।
यह भी पढ़ें: JioHotstar या Sony LIV, भारत-ऑस्ट्रेलिया ODI मैच कहां दिखेगा?
यह भी पढ़ें: क्रिकेट का नया फॉर्मेट 'टेस्ट ट्वेंटी' क्या है? आसान भाषा में समझें नियम
ऑस्ट्रेलिया ने किया वर्ल्ड कप वाला हाल
शुभमन के आउट होने के बाद उप-कप्तान श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल पावरप्ले की बची हुई 11 गेंद पर 2 रन ही बना पाए। यानी पावरप्ले की समाप्ति पर भारतीय टीम 3 विकेट के नुकसान पर 27 रन तक ही पहुंच सकी। 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत का यही हाल किया था। उस मुकाबले में टीम इंडिया 200 रन के टारगेट का पीछा कर रही थी। पावरप्ले में 27/3 का स्कोर होने के बाद विराट कोहली (85) और केएल राहुल (नाबाद 97) ने अर्धशतकीय पारियां खेल भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। यहां पर्थ में भारतीय टीम टॉस गंवाकर पहले बैटिंग कर रही है और उसका लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचना मुश्किल लग रहा है।
2023 से भारत का सबसे कम पावरप्ले स्कोर (ODI)
- 27/3 बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई 2023
- 27/3 बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ 2025*
- 35/2 बनाम इंग्लैंड, लखनऊ 2023
- 37/3 बनाम न्यूजीलैंड, दुबई 2025
- 39/3 बनाम ऑस्ट्रेलिया, वानखेड़े 2023
टॉप-3 ने किया निराश
रोहित, कोहली और शुभमन तीनों मिलकर इस मुकाबले में 18 रन ही जोड़ पाए। 2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद भारतीय टीम के टॉप-3 का यह सबसे कम योगदान रहा। न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की टॉप-3 तीन रन ही जोड़ पाई थी। इसके बाद से कई बार भारतीय टीम की पारी शुरुआत में ही बिखरती आई है। कप्तान शुभमन गिल इस कमी को जल्द-जल्द से ठीक करना चाहेंगे।