महिला वर्ल्ड कप 2025 के 20वें मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को 4 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी। रविवार (19 अक्टूबर) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम के सामने 289 रन का टारगेट था।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 40 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन बना लिए थे। उसे आखिरी 10 ओवर में महज 62 रन की जरूरत थी और उसके हाथ में 7 विकेट थे। स्टार ओपनर स्मृति मंधाना 87 रन बनाकर खेल रही थीं। उनके साथ क्रीज पर दीप्ति शर्मा थीं। दीप्ति भी पूरी तरह सेट हो चुकी थीं। भारतीय टीम आसानी से जीतती दिख रही थी लेकिन इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी की और मेजबान टीम के जबड़े से मैच छीन ली।
यह भी पढ़ें: लगातार 3 हार, सेमीफाइनल तक कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया?
मंधाना और ऋचा का विकेट रहा टर्निंग पॉइंट
भारतीय पारी की शुरुआत से बैटिंग कर रहीं मंधाना क्रैम्प से जूझ रही थीं। उन्होंने 42वें ओवर की दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन वह लॉन्ग ऑफ को पार नहीं करा पाईं। लिंसी स्मिथ ने उनका विकेट झटका। इस समय टीम इंडिया को 52 गेंद में 55 रन की दरकार थी। अभी भी मुकाबला उसके हाथ में था। मंधाना (88) के जाने बाद क्रीज पर बिग हिटर ऋचा घोष की एंट्री हुई। उनके साथ मिलकर दीप्ति ने पारी को आगे बढ़ाई। दीप्ति ने अगले दो ओवर में दो चौके जड़कर स्कोरबोर्ड को चलायमान रखा।
भारत को अब जीत के लिए आखिरी 30 गेंद में 36 रन चाहिए थे। 46वां ओवर लेकर आईं इंग्लैंड की कप्तान नैट सीवर-ब्रंट ने तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर दीप्ति ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने 55 गेंद ली। नैट सीवर-ब्रंट ने भारत को दीप्ति की फिफ्टी का जश्न ज्यादा देर तक नहीं मनाने दिया और अगली ही गेंद पर ऋचा को पवेलियन भेजा।
ऋचा फुल गेंद को सीधे कवर के हाथ में खेल बैठीं। यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका था। अगले ओवर में दीप्ति भी आउट हो गईं और मुकाबला भारत के हाथ से फिसल गया। अमनजोत कौर और स्नेह राणा आखिरी ओवरों में बड़ा शॉट खेलने में नाकाम रहीं, जिससे टीम इंडिया को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: मां ने सिखाया बैडमिंटन, अब पंजाब की तन्वी शर्मा ने देश को दिलाया वर्ल्ड मेडल
सेमीफाइनल की राह हुई मुश्किल
भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में लगातार दो जीत के साथ अपने अभियान का जोरदार आगाज किया था लेकिन पिछले 3 मैचों में मिली हार ने उसकी सेमीफाइनल की राह मुश्किल कर दी है। टीम इंडिया 5 मैचों में 4 पॉइंट्स के साथ टेबल में चौथे स्थान पर है। न्यूजीलैंड के पास भी 4 पॉइंट्स हैं लेकिन वह नेट रन रेट के आधार पर भारत से एक पायदान नीचे है।
हरमनप्रीत कौर ब्रिगेड का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से ही है। भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ हर हाल में जीत जरूरी है। इसके बाद उसे अपने आखिरी लीग स्टेज मैच में बांग्लादेश को हराना होगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
भारत - स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह
इंग्लैंड - टैमी ब्यूमॉन्ट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), हीथर नाइट, नैट सीवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकली, एम्मा लैम्ब, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल