भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा पांचवां टेस्ट टीम इंडिया के हाथों से निकलता दिख रहा है। 374 रन का बड़ा टारगेट सेट करने के बावजूद भारतीय टीम हार की कगार पर है। टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने मुकाबले के चौथे दिन (रविवार) खराब रोशनी के कारण खेल रोके जाने तक 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम जीत से महज 35 रन दूर है। जेमी स्मिथ और जेमी ओवरटन नाबाद बल्लेबाज हैं। भारतीय टीम को जीत के लिए 4 विकेट चटकाने हैं। चोटिल क्रिस वोक्स भी सफेद जर्सी में दिखे। यानी इंग्लिश टीम को जरूरत पड़ी तो वह भी बैटिंग करने आ सकते हैं। 

 

भारतीय टीम ने ओवल में आज एक समय इंग्लैंड का स्कोर 106/3 कर दिया था। मगर इसके बाद हैरी ब्रूक और जो रूट ने शतक जड़कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी कर डाली। इस साझेदारी के दौरान भारतीय टीम बिखरी-बिखरी सी नजर आई। गेंदबाज आसानी से रन लुटा रहे थे, जबकि फील्डर्स ने भी कई मिसफील्ड किए। टीम इंडिया का ये हाल देख कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने विराट कोहली को संन्यास से वापस बुलाने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि विराट के जोश और उनकी प्रेरणादायक उपस्थिति शायद कुछ और ही नतीजा देती।

 

यह भी पढ़ें: हैरी ब्रूक ने टीम इंडिया का किया ऐसा हाल, कभी नहीं भूलेंगे सिराज!

विराट की कमी महसूस हुई

भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ये हार लीड्स और लॉर्ड्स में मिली थी। इन दोनों मुकाबलों में भारतीय जीत की प्रबल दावेदार थी लेकिन अहम मौकों को नहीं भुना पाई। अब ओवल में भी यही हश्र होता दिख रहा है। टीम इंडिया अगर यह मुकाबला गंवाती है तो सीरीज बराबर करने की उसकी उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा। इस अहम मैच में भारतीय खिलाड़ियों में जज्बे की कमी देख शशि थरूर ने कहा कि विराट कोहली की बहुत कमी खल रही है। 

 

यह भी पढ़ें: ओवल टेस्ट में पाकिस्तानी अंपायर की नीयत पर क्यों उठ रहे हैं सवाल?

 

शशि थरूर का ट्वीट

शशि थरूर ने लिखा, 'मुझे इस सीरीज के दौरान कई बार विराट कोहली की कमी खली। मगर इस टेस्ट (ओवल) मैच में जितनी उनकी कमी महसूस हुई उतनी कभी नहीं हुई। उनका धैर्य और जोश, फील्ड पर उनकी प्रेरणादायक उपस्थिति और उनकी बैटिंग स्किल्स शायद कुछ और ही नतीजा देती। क्या उन्हें संन्यास से वापस बुलाने में बहुत देर हो चुकी है? विराट, देश को आपकी जरूरत है!'

 

बता दें कि इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्होंने 12 मई को इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर इस फॉर्मेट को अलविदा कहा। इसके बाद से ही क्रिकेट जगत के कई दिग्गज भी उनसे संन्यास से यू-टर्न लेने की अपील कर चुके हैं।