logo

ट्रेंडिंग:

ओवल टेस्ट में पाकिस्तानी अंपायर की नीयत पर क्यों उठ रहे हैं सवाल?

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में पाकिस्तान के एहसान रजा अंपायरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कुछ फैसले भारतीय टीम के खिलाफ दिए हैं, जिसके बाद उनकी नीयत पर सवाल उठ रहे हैं।

Umpire Ahsan Raza

अंपायर एहसान रजा और बेन डकेट। (Photo Credit: PTI)

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में जारी पांचवें टेस्ट मैच का आज (3 अगस्त) तीसरा दिन है। 373 रन को डिफेंड कर रही भारतीय टीम लंच तक इंग्लैंड के 3 विकेट चटका चुकी है। उसे जीत के लिए अब सिर्फ 6 विकेट लेने हैं, क्योंकि क्रिस वोक्स मुकाबले से बाहर हो चुके हैं। एक कम बल्लेबाज के साथ खेल रही इंग्लैंड की उम्मीदें जो रूट (नाबाद 23) और हैरी ब्रूक (38) की जोड़ी पर टिकी हुई हैं। ये दोनों बल्लेबाज अर्धशतकीय साझेदारी कर चुके हैं।

 

जो रूट का विकेट भारतीय टीम के लिए अहम होने वाला है। प्रसिद्ध कृष्णा ने दिन की शुरुआत में रूट का विकेट लगभग झटक ही लिया था लेकिन उन्हें अंपायर एहसान रजा का साथ नहीं मिला। बेन डकेट (54) का विकेट लेने के बाद प्रसिद्ध ने अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर रूट को बीट किया और गेंद इंग्लिश बल्लेबाज के पैड पर जा लगी। भारतीय टीम ने LBW की जोरदार अपील की मगर पाकिस्तानी अंपायर ने इस अपील को खारिज कर दिया। बाद में रिप्ले में दिखा कि गेंद स्टंप्स को छूते हुए जा रही थी। यानी रूट आउट थे लेकिन एहसान रजा ने उंगली नहीं खड़ी की।

 

भारत के पास रिव्यू लेना का विकल्प था। शुभमन गिल रिव्यू की मांग करते तब भी रूट अंपायर्स कॉल के कारण बच जाते। ओवल टेस्ट में यह पहला मौका नहीं है जब एहसान रजा का फैसला भारत के खिलाफ गया है। उन्होंने भारत की दूसरी पारी के दौरान मोहम्मद सिराज को गलत आउट दिया था। बल्ले का अंदरूनी किनारा होने के बावजूद सिराज LBW आउट होकर पवेलियन लौटे। इस समय भारत के पास रिव्यू उपलब्ध नहीं था। ऐसे में सिराज रिव्यू नहीं ले सके और उन्हें बाहर जाना पड़ा।

जुरेल को भी दिया था गलत आउट

एहसान रजा ने भारत की पहली पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को गलत दिया था। जुरेल ने रिव्यू लेकर अपना विकेट बचाया। ओवल टेस्ट में अब तक एहसान रजा के तीन फैसले भारत के खिलाफ गए हैं, जिससे उनकी नीयत पर सवाल उठने लगे हैं। खासकर जो रूट जैसे बल्लेबाज को आउट नहीं देने के बाद उनकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। कई X यूजर्स ने लिखा है कि भारत के मैच में पाकिस्तानी अंपायर को नहीं होना चाहिए।

 

यह भी पढ़ें: दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का कैसा है रिकॉर्ड?

 

यह भी पढ़ें: घर के शेर हैं जो रूटक्या कह रहे हैं आंकड़े?

 

 

एक X यूजर ने सिराज को गलत आउट देने के बाद एहसान रजा को दुनिया को सबसे खराब अंपायर करार दिया। 

 

 

ओवल टेस्ट में एहसान रजा के अलावा दूसरे फील्ड अंपायर श्रीलंका के कुमार धर्मसेना हैं। मुकाबले के पहले दिन उनके एक इशारे ने इंग्लैंड को रिव्यू लेने से बचा लिया था, जिसके बाद जमकर बवाल हुआ। एक यूजर ने लिखा कि आखिरी टेस्ट में पाकिस्तानी और श्रीलंकाई अंपायर्स पर हम सहमत क्यों हुए? एहसान रजा हमेशा करीबी फैसले हमारे खिलाफ देते हैं.... कल सिराज को आउट दिया था और आज रूट को मौका दे दिया।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap