इंग्लैंड ने आखिरकार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीत हासिल कर ली है। बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम ने बॉक्सिंग-डे के अवसर पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात दी। ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड की यह 15 साल बाद पहली टेस्ट जीत रही। आखिरी बार उसने कंगारुओं को उनके घर में जनवरी 2011 में हराया था। इसके बाद से इंग्लैंड ने 16 टेस्ट हारे थे और 2 ड्रॉ करवाए थे।
MCG में शनिवार (27 दिसंबर) को जैसे ही विजयी रन आया इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की आंखों में खुशी के आंसू आ गए। 7 क्रिकेट के लिए कॉमेंट्री कर रहे ब्रॉड काफी भावुक नजर आए। कॉमेंट्री बॉक्स में उन्हें साथी कॉमेंटेटर ने संभाला। ब्रॉड ने इसके बाद माइक उठाया और कहा कि 16 दर्दनाक हार और 2 ड्रॉ के बाद आखिरकार फैंस को झूमने का मौका मिला है।
यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में विकेट लेने में सबसे आगे कौन है? देखिए टॉप-5 की लिस्ट
स्टोक्स-रूट के लिए कही ये बात
इंग्लैंड की जीत के बाद स्टोक्स और जो रूट भी काफी जोश में नजर आए और एक-दूसरे से गर्मजोशी से गले मिले। ब्रॉड ने कहा कि स्टोक्स और जो रूट के लिए यह जीत काफी मायने रखती है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में ऑस्ट्रेलिया में काफी मैच खेला है और बहुत कुछ देखा है, वे इस पल के हकदार हैं। स्टोक्स इस पूरी सीरीज में वॉरियर की तरह लड़े हैं। बता दें कि इंग्लैंड की टीम पहले ही एशेज हार चुकी है। उसने इस एशेज सीरीज के पहले 3 मुकाबले गंवा दिए थे।
यह भी पढ़ें: ऑटो रिक्शा से सफर, खेलने के लिए गेंद नहीं, बांग्लादेश की लीग में चल क्या रहा है?
कैसा रहा मैच?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिा के बीच चौथा टेस्ट सिर्फ 2 दिन में ही खत्म हो गया। इस एशेज सीरीज का पहला टेस्ट भी पर्थ में 2 दिन तक ही चल पाया था। MCG में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 152 रन पर ऑलआउट कर दिया था। जवाब में वह भी 110 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को 42 रन की बढ़त मिली। मेजबान टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 4 रन बनाए और अपनी बढ़त को 46 रन तक पहुंचाया।
मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने फिर से कमाल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया को 132 रन पर ढेर कर दिया। इस तरह इंग्लिश टीम को 175 रन का टारगेट मिला। MCG की पिच को देखते हुए यह लक्ष्य मुश्किल माना जा रहा था लेकिन जैक क्रॉली (37), बेन डकेट (34) और जैकब बेथेल (40) ने उपयोगी पारियां खेल इंग्लैंड की राह आसान बना दी। इंग्लैंड की टीम ने लक्ष्य के करीब पहुंचकर जब रूट (15) और स्टोक्स (2) का विकेट गंवाया, तब उसके खेमे में घबराहट दिखी। हालांकि हैरी ब्रूक (नाबाद 18) ने एक छोर पर खड़े रहकर इंग्लिश टीम की नैया पार लगा दी। मैच में 7 विकेट लेने वाले जोश टंग को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
