विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 सीजन में अब तक हुए दो राउंड के मुकाबलों में बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला है। इस 50 ओवर फॉर्मेट के टूर्नामेंट में 38 मैचों में 34 शतक लग चुके हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव शोरे ने 2-2 शतक लगाए हैं। वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों ने भी शतकीय पारियां खेलीं। बल्लेबाजों की दबंगई के बीच कुछ गेंदबाजों ने भी अपना लोहा मनवाया है, जिसमें जीशान अंसारी, दीपराज गांवकर और राज लिम्बानी शामिल हैं। पढ़िए विकेट चटकाने के मामले में सबसे आगे चल रहे टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट।
दीपराज गांवकर - 9 विकेट
गोवा के ऑलराउंडर दीपराज गांवकर ने 2 मैचों में ही 9 विकेट झटक लिए हैं। दाएं हाथ के इस मध्यम गति के तेज गेंदबाज ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहले मैच में 35 रन देकर 4 विकेट लिए और फिर अगले मैच में हिमाचल के खिलाफ 48 गेंद में 71 रन की तूफानी पारी खेलने के बाद 50 रन देकर 5 विकेट चटका दिए।
कोडंडा अजीत कार्तिक - 8 विकेट
मिजोरम के लिए खेल रहे कोडंडा अजीत कार्तिक ने मेघालय के खिलाफ 49 रन देकर 6 विकेट लिए थे। अगले मैच में अरुणाचल के खिलाफ इस मीडियम पेसर ने 63 रन देकर 3 विकेट अपनी झोली में डाले।
यह भी पढ़ें: रेणुका सिंह ने कमबैक मैच में मचाया धमाल, टी20 करियर में चौथी बार किया यह कारनामा
जीशान अंसारी - 8 विकेट
उत्तर प्रदेश के जीशान अंसारी ने अब तक खेले दोनों मैचों में 4-4 विकेट लिए हैं। IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले इस लेग स्पिनर का हैदराबाद के खिलाफ बॉलिंग फिगर 4/31 और चंडीगढ़ के खिलाफ 4/29 था।
आकाश चौधरी - 8 विकेट
पिछले महीने ही रणजी ट्रॉफी में लगातार 8 छक्के जड़कर सुर्खियों में आए मेघालय के आकाश चौधरी ने विजय हजारे ट्रॉफी में गेंद से कमाल दिखाते हुए मिजोरम के खिलाफ पहले मैच में 44 रन देकर 6 विकेट झटके। दूसरे मैच में नागालैंड के खिलाफ उन्हें 2 विकेट मिले।
यह भी पढ़ें: कौन हैं गुजरात के विशाल जायसवाल, जिन्होंने विराट कोहली को शतक बनाने से रोक दिया?
राज लिम्बानी - 8 विकेट
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में घातक गेंदबाजी करने के बाद राज लिम्बानी अब विजय हजारे ट्रॉफी में कहर बरपा रहे हैं। बड़ौदा के इस युवा तेज गेंदबाज ने असम के खिलाफ 3 विकेट लेने के बाद अगले मैच में बंगाल जैसी मजबूत टीम खिलाफ 65 रन देकर 5 विकेट झटक लिए।