टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए शनिवार को जब भारतीय टीम का ऐलान किया गया, तब 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का नाम नहीं देखकर हर कोई हैरान रह गया। ऐसा इसलिए, क्योंकि गिल टीम के उप-कप्तान थे और उन्हें ड्रॉप करने की कोई संभावना ही नहीं थी। गिल पिछले 6 महीनों में भारतीय क्रिकेट का नया चेहरा बनकर उभरे हैं। उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी देने के बाद एशिया कप के लिए अचानक टी20 टीम में सूर्यकुमार यादव का डिप्टी बना दिया गया। 

 

गिल के टी20 टीम में आने से संजू सैमसन को ओपनिंग स्लॉट से हटाकर मिडिल ऑर्डर में भेजना पड़ा। बाद में संजू प्लेइंग-XI से ही बाहर हो गए। गिल को फिट करने के लिए जितेश शर्मा को लाना पड़ा, क्योंकि वह नीचे संजू से बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे। हालांकि इतने-उथल के बीच गिल खुद बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए। वह एशिया कप के बाद दो बाइलेटरल टी20 सीरीज (ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका) में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।

 

गिल ने इस साल खेले 15 टी20 मैचों में 24.25 की औसत और 137.26 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 291 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से कोई अर्धशतक नहीं निकला। उनका बेस्ट स्कोर 47 रहा। मैच दर मैच खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर किए जाने की सुगबुगाहट तक नहीं थी। मगर अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमिटी ने साहसिक फैसला लेते हुए उन्हें ड्रॉप कर साबित कर दिया है कि वे बड़े फैसले लेने से पीछे नहीं हटते।

 

यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी में किसके नाम है सबसे ज्यादा रन? पढ़िए टॉप-5 की लिस्ट

 

Photo Credit: PTI

अगरकर की टीम की होनी चाहिए तारीफ

सेलेक्शन कमिटी और भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ही गिल को टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया था। उन्हें तमाम आलोचनाओं के बीच भरपूर मौके दिए गए। गिल को जब वनडे टीम की भी कप्तानी दे दी गई तब यह तय माना जा रहा था कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के बाद तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान बन जाएंगे। यानी गिल के बढ़ते कद को देखते हुए उनके टी20 वर्ल्ड कप खेलने पर सवाल ही नहीं थे, बल्कि उन्हें कब टी20 टीम का कप्तान बनाया जाएगा, इसका इंतजार हो रहा था लेकिन अचानक सब कुछ बदल गया।

 

अजीत अगरकर की टीम ने गिल को हटाकर फिर से अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी के साथ जाने का फैसला किया, जो टी20 इंटरनेशनल में दुनिया की सबसे विध्वंसक ओपनिंग जोड़ियों में से एक है। गिल को बाहर करने से रिंकू सिंह के लिए जगह बन गई। रिंकू को अब फिनिशिंग रोल के लिए प्लेइंग-XI में रखा जा सकता है। इस कॉम्बिनेशन के साथ भारतीय टीम टी20 क्रिकेट में अपराजेय नजर आई है, जिसे वापस लाने के लिए अगरकर की टीम तारीफ के काबिल है।

गिल क्यों हुए बाहर?

टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड के ऐलान के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगरकर ने साफ किया कि गिल को क्यों बाहर किया गया है। अगरकर ने बताया कि गिल रन बनाने के लिए तो जूझ ही रहे हैं, साथ ही वह टीम कॉम्बिनेशन में भी फिट नहीं हो पाए। चीफ सेलेक्टर के अनुसार, भारतीय टीम के चयन के दौरान सबसे ज्यादा टीम कॉम्बिनेशन को ही ध्यान में रखा गया। 

 

यह भी पढ़ें: अंडर-19 एशिया कप फाइनल में बवाल, पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भिड़े आयुष म्हात्रे

क्या होगी टीम कॉम्बिनेशन?

आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अभिषेक-संजू की ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरेगी। इसके बाद तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव का नंबर होगा। पांचवें नंबर पर हार्दिक पंड्या खेल सकते हैं या फिर अक्षर पटेल को प्रमोट कर इस बैटिंग पोजिशन पर भेजा जा सकता है। लोअर मिडिल ऑर्डर में रिंकू के अलावा शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर होंगे, जिन्हें पिच और परिस्थितियों को देखकर इस्तेमाल किया जाएगा। तेज गेंदबाजी युनिट में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा हैं। स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी अक्षर के अलावा, सुंदर, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव पर रहेगी।

भारत का 15 सदस्यीय स्क्वॉड: 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)