टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमिटी ने शुभमन गिल को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। शुभमन की जगह अक्षर पटेल को उप-कप्तान बनाया गया है। रिंकू सिंह और ईशान किशन की टीम में एंट्री हुई है। रिंकू बैकअप मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं, जबकि किशन को दूसरे विकेटकीपर के रूप में रखा गया है।
BCCI के हेडक्वार्टर में शनिवार (20 दिसंबर) को हुई मीटिंग के बाद टीम की घोषणा हुई। बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्क्वॉड का ऐलान किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार यादव और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या का 'जानलेवा शॉट', हो सकती थी अनहोनी; बाल-बाल बचा कैमरामैन
लाइव अपडेट:
Live Updates
2025-12-20T14:08
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर)
2025-12-20T14:08
प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आ गए हैं।
2025-12-20T14:05
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए BCCI सचिव
BCCI के सचिव देवजीत सैकिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में आ गए हैं। अब अजीत अगरकर और सूर्यकुमार यादव का इंतजार किया जा रहा है।
2025-12-20T13:53
कुछ ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस
ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स पर ऐंकर अनंत त्यागी ने कहा कि सेलेक्शन मीटिंग हो गई है और जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।
2025-12-20T13:50
सूर्या मीटिंग में देरी से पहुंचे
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव मीटिंग में देरी से पहुंचे, इसीलिए स्क्वॉड के ऐलान में समय लग रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि अहमदाबाद से मुंबई की फ्लाइट लेट हो गई थी।
2025-12-20T13:44
BCCI के हेडक्वार्टर में मीटिंग जारी
टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप स्कॉड सेलेक्शन के लिए BCCI के हेडक्वार्टर में मीटिंग चल रही है। कुछ ही देर बाद अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्क्वॉड का ऐलान करेंगे।
2025-12-20T13:39
भारत का संभावित स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप- कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर
