भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम के साथ किंग चार्ल्स III से मुलाकात की। मंगलवार यानी 15 जुलाई को हुई इस मुलाकात के बाद राजीव शुक्ला ने बताया कि किंग चार्ल्स को भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बहुत ज्यादा बातें पता थी। वह खिलाड़ियों के व्यक्तिगत जीवन और हाल में खेले गए मैचों के बारे में जानते थे। इस मुलाकात में किंग चार्ल्स ने खेल जगत के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत नेता अरुण जेटली के बारे में भी पूछा। राजीव शुक्ला ने बताया कि किंग चार्ल्स ने उनसे पूछा कि अरुण जेटली हमारे दोस्त होते थे, वह कहां हैं? 

 

इस मुलाकात में किंग चार्ल्स ने अरुण जेटली के बारे में राजीव शुक्ला और BCCI सचिव देवजीत सैकिया से पूछा। राजीव शुक्ला ने कहा, 'उन्होंने सैकिया जी और मुझसे पूछा कि अरुण जेटली मेरे दोस्त थे, उनके साथ क्या हुआ और जब मैंने उन्हें बताया कि उनकी मृत्यु हो गई है, तो उन्होंने मुझे उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए कहा।' इतना ही नहीं किंग चार्ल्स ने कई भारतीय खिलाड़ियों के व्यक्तिगत जीवन के बारे में भी पूछा। राजीव शुक्ला ने बताया कि किंग ने आकाश दीप की बहन की बीमारी के बारे में भी पूछा।

 

यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया से कहां हुई चूक? कप्तान गिल ने बताया

किंग से मिलकर खुश हुए भारतीय खिलाड़ी

राजीव शुक्ला ने इस मुलाकात के बाद खुशी जाहिर की और बताया कि किंग के साथ यह मीटिंग ऐतिहासिक रही है। राजीव शुक्ला ने कहा, 'यह एक बहुत ही ऐतिहासिक अवसर था कि हमारे पुरुष और महिला टीमों को आज किंग चार्ल्स ने अपने पैलेस में आमंत्रित किया था। उनसे बहुत अच्छी मुलाकात रही। खिलाड़ी बहुत खुश हैं क्योंकि उन्होंने हर एक खिलाड़ी के बारे में व्यक्तिगत जानाकारी ली। उन्होंने आकाश दीप की बहन की बीमारी के बारे में भी पूछा।'

 

राजीव शुक्ला ने बताया कि किंग बहुत ही विनम्रता के साथ भारतीय खिलाड़ियों से मिले और उन्हें क्रिकेट के बारे में खासकर लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी थी। राजीव शुक्ला ने कहा, 'उन्हें बहुत ज्यादा जानकारी थी। वह एक जेंटलमेंट लग रहे थे और हमें ऐसा नहीं लगा कि हम इंग्लैंड के राजा से बात कर रहे हैं। वह बहुत विनम्र थे और टीम उनसे मिलकर बहुत खुश है।'

कौन थे अरुण जेटली?

अरुण जेटली एक प्रमुख भारतीय राजनेता थे। वह भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं में से एक थे। 2014-19 तक वह भारत सरकार में वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्री रहे। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी सरकारों में रक्षा, वाणिज्य और उद्योग, कानून और न्याय जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों का कार्यभार संभाला। वे 2009 से 2014 तक राज्यसभा में विपक्ष के नेता भी रहे। 2019 में लोकसभा चुनावों में बीजेपी की जीत हुई थी लेकिन अरुण जेटली ने स्वास्थ्य कारणों से सरकार में कोई जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया था। इसके बाद 24 अगस्त 2019 को लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया। 

टेस्ट मैच के बारे में क्या बात हुई?

राजीव शुक्ला बताया कि किंग चार्ल्स ने लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बारे में भी बात की और मोहम्मद सिराज के आउट होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

 

राजीव शुक्ला ने बताया, 'किंग ने यह भी कहा कि अगर भारत के पास एक और नियमित बल्लेबाज होता तो हम आसानी से जीत सकते थे। हमारी टीम ने साबित किया है कि युवा टीम भेजने का हमारा प्रयोग सफल रहा है। लॉर्ड्स में हम लगभग जीत गए थे। लीड्स में हमने अच्छा प्रदर्शन किया था। हमारी टीम इंग्लैंड को बराबरी की टक्कर दे रही है और अभी सीरीज में दो मैच बाकी हैं, तो हम यह सीरीज जीतेंगे।'

राजीव शुक्ला ने किंग को भेंट की अपनी किताब

इस मुलाकात के दौरान राजीव शुक्ला ने किंग चार्ल्स तृतीय को अपनी किताब 'स्कार्स ऑफ 1947' भेंट की। इस गिफ्ट को लेकर राजीव शुक्ला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, 'मैंने अपनी किताब स्कार्स ऑफ 1947 किंग चार्ल्स को उनके घर जेम्स पैलेस में गिफ्ट की। उन्होंने इस किताब में बहुत रुचि दिखाई।'

 

बता दें कि राजीव शुक्ला की यह किताब 1947 के भारत-पाकिस्तान विभाजन और उससे जुड़े जख्मों के बारे में है। 

 

यह भी पढ़ें-- इटली की टीम ने T20 वर्ल्ड कप में कैसे किया क्वालिफाई? इनसाइड स्टोरी

रोहित विराट पर क्या बोले शुक्ला?

राजीव शुक्ला ने इस मुलाकात के बात टीम के बारे में भी अपनी बात रखी। उन्होंने रोहित और विराट के संन्यास पर कहा कि टीम को उनकी कमी खल रही है। वे दोनों बेहतरीन बल्लेबाज थे और हमारे लिए अच्छी बात है कि वह वनडे मैच खेलेंगे। संन्यास के बारे में बात करते हुए शुक्ला ने कहा कि यह उनका निजी फैसला था और BCCI किसी को भी किसी भी प्रारूप से संन्यास लेने के लिए मजबूर नहीं करता।

 

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तना शुभमन गिल के बारे में बात करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि उन्होंने कप्तान के रूप में खुद को साबित किया है। हालांकि, इस दौरे से पहले टीम में उनकी भूमिका पर सवाल उठ रहे थे क्योंकि विदेशी धरती पर उनके प्रदर्शन में गिरावट आई थी।

 

इस बारे में राजीव शुक्ला ने कहा, 'गिल ने बल्ले से खुद को साबित किया है। एक शतक, फिर दोहरा शतक और फिर शतक इससे बेहतर क्या हो सकता है।' बता दें कि भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर हैं। महिला टीम ने 3-2 से टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली है। वहीं, पुरुष टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है।