संयुक्त अरब अमीरात की इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) 2025-26 सीजन का फाइनल रविवार (4 जनवरी) को खेला गया। MI एमिरेट्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच हुई खिताबी जंग में सैम करन की कप्तानी वाली डेजर्ट वाइपर्स ने बाजी मारी। उसने पहली बार ILT20 का खिताब जीता। डेजर्ट वाइपर्स की जीत में कप्तान सैम करन (51 गेंद में नाबाद 74 रन) और नसीम शाह (18 रन देकर 3 विकेट) की अहम भूमिका रही। वहीं मिस्ट्री स्पिनर उस्मान तारिक ने भी मैच विनिंग स्पेल डाला।
28 साल के इस स्पिनर ने मिडिल ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की और अपने कोटे के 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट झटक 184 रन के टारगेट का पीछा कर रही MI एमिरेट्स के लिए मुश्किलें खड़ी की। हालांकि सोशल मीडिया पर उस्मान तारिक के प्रदर्शन से ज्यादा उनके बॉलिंग ऐक्शन की चर्चा हो रही है। वह बॉलिंग करते समय आखिरी क्षणों में रुककर गेंद डाल रहे थे, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाए हैं।
यह भी पढ़ें: ILT20 फाइनल में भिड़ गए किरोन पोलार्ड और नसीम शाह, VIDEO वायरल
लोगों ने कहा - भट्टा बॉलर
उस्मान तारिक की गेंदबाजी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। लोगों कह रहे हैं कि उनका ऐक्शन वैध नहीं है। एक X यूजर ने लिखा कि यह भट्टा बॉलर (अवैध गेंदबाजी ऐक्शन वाला गेंदबाज) है। उस्मान पर पहले भी 'चकिंग' के आरोप लगते रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए पिछले साल नवंबर में जब अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था, तब यह मामला सबसे ज्यादा चर्चा में रहा था।
यह भी पढ़ें: ना लाइट लगी, ना रिंग तैयार हुई, बॉक्सिंग की नेशनल चैंपियनशिप में जमकर हुई फजीहत
उस्मान ने खारिज किया था आरोप
ILT20 फाइनल से पहले उस्मान ने अपने बॉलिंग ऐक्शन पर उठ रहे सवालों को लेकर कहा था कि उनके हाथ की शारीरिक बनावट की वजह से दर्शकों को उनका ऐक्शन संदिग्ध लगता है। 'चकिंग' के आरोपों को खारिज करते हुए उस्मान ने बताया था कि उनका ऐक्शन ICC के नियमों के अनुरूप है और इसे बायोमैकेनिकल टेस्ट में मंजूरी मिल चुकी है।
उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान में उनके ऐक्शन की दो बार जांच हो चुकी है और दोनों बार वह तय 15 डिग्री एल्बो फ्लेक्शन की सीमा के भीतर पाए गए। उस्मान पाकिस्तान के लिए 2 टी20I खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 6 विकेट चटकाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए उन्हें पाकिस्तान की टीम में शामिल करने की मांग की जा रही है।
