जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में आयोजित हो रही अंडर-19 वर्ल्ड कप की शुरुआत अगले साल 15 जनवरी से होगी। इस टूर्नामेंट से पहले भारत और साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीमों के बीच 3 मैचों की युथ ODI सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी, दूसरी 5 जनवरी और तीसरा 7 जनवरी को होगा। सभी मुकाबले बेनोनी में खेले जाएंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी को दी है। 14 साल के वैभव अब तक आयुष म्हात्रे की कप्तानी में युथ क्रिकेट खेल रहे थे। अब वह टीम इंडिया की अगुवाई करते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर की जाने वाली थी कुर्सी, आखिर किसके फैसले ने बचा लिया?
वैभव कैसे बन गए कप्तान?
भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे और उप-कप्तान विहान मल्होत्रा दोनों चोटिल हो गए हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ युथ ODI सीरीज के लिए वैभव को कप्तान बनाया गया है। आयुष और विहान को कलाई में चोट लगी है। वे BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में जाकर अपनी चोट को ठीक कराएंगे और उसके बाद अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम से जुड़ेंगे।
शनिवार (27 दिसंबर) को अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए घोषित की गई भारतीय टीम की कप्तानी आयुष के हाथों में ही है, जबकि विहान उनके डिप्टी हैं। आयुष और विहान बस साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हैं। साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए आयुष-विहान की जगह युवराज गोहिल और राहुल कुमार को चुना गया है।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज में किसकी होगी एंट्री, कौन होगा OUT?
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम: वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज (उप-कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, युवराज गोहिल, राहुल कुमार
अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन ए पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन
