logo

ट्रेंडिंग:

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज में किसकी होगी एंट्री, कौन होगा OUT?

भारतीय टीम अगले 6 महीने तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेलने वाली है। ऐसे में मोहम्मद सिराज को न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए चुना जा सकता है। मोहम्मद शमी की भी वापसी की संभावना है।

IND vs NZ ODI Siraj Bumrah Shami

मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी, Photo Credit: PTI, BCCI/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारतीय टीम अगले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में उतरने वाली है। टीम इंडिया 21 दिन के लंबे ब्रेक के बाद 11 जनवरी से ऐक्शन में दिखेगी, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप से पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज भी होनी है। टी20 टीम का ऐलान हो चुका है। जो टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेगी, वही टीम टी20 वर्ल्ड कप में भी उतरेगी। 

 

खबरें आई हैं कि वनडे टीम का सेलेक्शन 3 या 4 जनवरी को हो सकता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली ODI सीरीज में जो टीम चुनी गई थी, संभावना है कि उसमें कुछ बदलाव हो सकता है। सामने टी20 वर्ल्ड कप है। ऐसे में जिन प्लेयर्स को चोट का खतरा रहता है उन्हें वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है। चोटिल होने के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रहे कप्तान शुभमन गिल की वापसी तय मानी जा रही है। वह हाल ही में फिर से चोटिल हो गए थे।

 

यह भी पढ़ें: ऑटो रिक्शा से सफर, खेलने के लिए गेंद नहीं, बांग्लादेश की लीग में चल क्या रहा है?

बुमराह की वापसी संभव नहीं

स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से ODI फॉर्मेट से दूर हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए सिर्फ टेस्ट और टी20 क्रिकेट खेलने पर प्राथमिकता दी है। वह चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाए थे।

 

अगला वनडे वर्ल्ड कप लगभग दो साल दूर है, जिसे देखते हुए उनकी अभी इस फॉर्मेट में वापसी की संभावना बेहद कम ही है। साथ ही कुछ दिनों बाद बुमराह को टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है। इसलिए उन्हें फिर से ODI फॉर्मेट से दूर रखा जा सकता है। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भी टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर फिलहाल वनडे टीम से बाहर रखे जाने की चर्चा है।

 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड की जीत पर रोने लगे स्टुअर्ट ब्रॉड, कॉमेंट्री बॉक्स का वीडियो वायरल

  

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को ODI टीम में रखा जाएगा या उन्हें भी आराम दिया जाएगा, इस पर असमंजस की स्थिति है। प्रसिद्ध कृष्णा साउथ अफ्रीका के खिलाफ काफी महंगे रहे थे। अगर अर्शदीप और प्रसिद्ध को नहीं चुना जाता है तो मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी दोनों के लिए दरवाजे खुल सकते हैं।

सिराज का चुना जाना तय, शमी पर सस्पेंस 

टीम इंडिया अगले 6 महीने तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेलने वाली है। ऐसे में सिराज के सेलेक्ट होने की प्रबल संभावना है। शमी पर सस्पेंस इसलिए है, क्योंकि उनकी फिटनेस पर अभी भी सवालिया निशान हैं। 35 साल का यह तेज गेंदबाज लगातार घरेलू क्रिकेट में पसीना बहा रहा है लेकिन सेलेक्टर्स को उनकी फिटनेस पर संशय रहता है।

 

शमी फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं और दो मैचों में 19 ओवर डाल चुके हैं। उन्होंने अपनी फिटनेस दिखा दी है अब देखना होगा कि अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमिटी उन्हें ODI टीम में लाती है या नहीं।

 

IND vs NZ वनडे सीरीज का शेड्यूल:

  • पहला वनडे - 11 जनवरी, वडोदरा
  • दूसरा वनडे - 14 जनवरी, राजकोट
  • तीसरा वनडे - 18 जनवरी, इंदौर
 

पंत-जुरेल की होगी छुट्टी

बतौर विकेटकीपर केएल राहुल के वनडे टीम में रहते साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल का सेलेक्शन हैरान करने वाला था। इन दोनों विकेटकीपर बल्लेबाजों की न्यूजीलैंड सीरीज से छुट्टी हो सकती है। पंत की जगह धमाकेदार फॉर्म में चल रहे ईशान किशन को रखा जा सकता है। 

 

ऋतुराज गायकवाड़ मिडिल ऑर्डर में अपनी जगह को रिटेन करेंगे। श्रेयस अय्यर अगर फिट होकर सेलेक्शन के लिए उपलब्ध भी रहते हैं तब भी ऋतुराज को ड्रॉप किए जाने की संभावना कम ही है। श्रेयस के आने पर भले ही ऋतुराज प्लेइंग-XI में जगह नहीं बनाए पाएं लेकिन उन्हें स्क्वॉड में तो रखा ही जा सकता है।

 

न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap