विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत के दिन ही बिहार की टीम ने इतिहास रच दिया है। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत बिहार की टीम ने 50 ओवर में 574 रन बना डाले। यह लिस्ट A की एक पारी में किसी भी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है। इसके पहले यह रिकॉर्ड तमिलनाडु के नाम था और उसने भी 50 ओवर में 506 रन अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ही बनाए थे। इसी मैच में वैभव सूर्यवंशी लिस्ट ए में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए थे। थोड़ी ही देर साकिबुल गनी ने अनमोलप्रीत सिंह का 35 गेंदों पर शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया और सिर्फ 32 गेंदों पर शतक लगा दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला बिहार के लिए बेहद शानदार साबित हुआ। पहले मंगल महरौर ने 33 रन बनाए और फिर वैभव सूर्यवंशी ने 84 गेंदों पर 190 रन बनाकर अरुणाचल प्रदेश की बॉलिंग को तार-तार कर दिया। इसके बाद तो जो भी आया, उसने अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों को जमकर धोया। नतीजा यह हुआ कि अरुणाचल प्रदेश के किसी भी गेंदबाज ने अपने 10 ओवर पूरे नहीं किए और कुल 7 गेंदबाजों से बोलिंग कराई गई।
यह भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में मचाया तहलका, 36 गेंदों पर जड़ा शतक
एक पारी में तीन शतक
वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 36 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया था और कुल 84 गेंद पर 15 छक्कों और 16 चौकों की मदद से 190 रन बनाए। वह अपना दोहरा शतक बनाने से चूक गए। आयुष लोहरुका रन आउट हो गए लेकिन उन्होंने 56 गेंदों पर 11 चौकों और 8 छक्कों की मदद से कुल 116 रन बना डाले। बिहार के बल्लेबाजों ने इस मैच में कुल 38 छक्के लगाए यानी कुल 228 रन तो सिर्फ छक्कों से ही बना डाले।
आखिर में आए कप्तान साकिबुल गनी ने तो अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए। साकिबुल गनी ने सिर्फ 40 गेंदें खेलीं और 128 रन बना डाले। साकिबुल ने 10 चौके और 12 छक्के मारे। इन तीनों के धुआंधार शतक की बदौलत ने बिहार ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए कुल 574 रन बना डाले। पीयूष सिंह ने भी शानदार बल्लेबाजी की और मध्यक्रम को संभालते हुए 66 गेंदों पर 77 रन बनाए।
यह भी पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी में किस टीम की चली है दबंगई? इनसाइड स्टोरी
अरुणाचल प्रदेश की गेंदबाजी बेहद खस्ताहाल रही। मिबोम मोसू ने 9 ओवर में 116 रन दे डाले लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला। सूर्यांश सिंह ने 9 ओवर में 98 रन और टी मोहित ने 9 ओवर में 9 रन दिए और 2 विकेट लिए। सबसे किफायती तेची नेरी रहे लेकिन उन्होंने भी 8 ओवर में 82 रन दिए और 2 विकेट हासिल किए।
