विजय हजारे ट्रॉफी का पहला दिन धुरंधर खिलाड़ियों के नाम रहा। रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे समय के बाद इस टूर्नामेंट में उतरे और अपनी-अपनी टीमों के लिए शतक लगाकर उन्हें जीत दिलाई। बिहार के कप्तान शाकिबुल गनी ने शानदार शतक लगाकर सनसनी मचा दी। झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने भी विस्फोटक शतक लगाया लेकिन उनके शतक पर कर्नाटक के देवदत्त पड्डीकल का शतक भारी पड़ा और झारखंड यह मैच हार गया। करुण नायर को एक बार फिर शुरुआत मिली लेकिन वह इस शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए।

 

जम्मू-कश्मीर की टीम ने चंडीगढ़ को बुरी तरह रौंदा और 10 विकेट से मैच जीत लिया। आईपीएल ऑक्शन में महंगे बिके आकिब नबी ने 2 विकेट लिए और लोन नासिर ने 4 विकेट लेकर चंडीगढ़ की कमर तोड़ दी। उधर पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा अर्धशतक से चूके। महाराष्ट्र की टीम से खेल रहे पृथ्वी शॉ ने भी 46 रन बनाए। पहले दिन सभी 38 टीमें मैदान पर उतरीं और कुल 19 मैच खेले गए। बता दें कि इन 38 टीमों को कुल 5 ग्रुप में बांटा गया है। 8-8 टीमों के चार ग्रुप A, B, C और D हैं और पांचवां प्लेट ग्रुप है जिसमें कुल 6 टीमें हैं।


तमिलनाडु vs पुडुचेरी

पहले बैटिंग करते हुए तमिनलाडु ने 7 विकेट पर 310 रन बनाए थे। पुडुचेरी की टीम 209 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 

नतीजा- तमिलनाडु 101 रन से जीता।

 

यह भी पढ़ें- रोके नहीं रुकेंगे RO-KO, विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित और विराट ने जड़ा शतक

 

मध्य प्रदेश vs राजस्थान

पहले बैटिंग करते हुए मध्य प्रदेश ने 5 विकेट 287 रन बनाए थे लेकिन राजस्थान की टीम सिर्फ 188 रनों पर ऑल आउट हो गई। 

नतीजा- मध्य प्रदेश 99 रनों से जीता।

 

झारखंड vs कर्नाटक

ईशान किशन के शानदार शतक की बदौलत झारखंड ने 9 विकेट खोकर 412 रन बनाए थे। जवाब में कर्नाटक की टीम ने शानदार बैटिंग की और 48वें ओवर में मैच जीत लिया।

नतीजा- कर्नाटक 5 विकेट से जीता।

 

केरल vs त्रिपुरा

केरल की टीम ने 8 विकेट खोकर 348 रन बनाए थे। जवाब में त्रिपुरा की टीम सिर्फ 203 रनों पर ऑलआउट हो गई।

नतीजा- केरल 145 रन से जीता।

 

यह भी पढ़ें- एक रिकॉर्ड दो लोगों ने तोड़ा, अब ईशान किशन ने 33 गेंदों पर लगा दिया शतक

 

चंडीगढ़ vs जम्मू कश्मीर

चंडीगढ़ ने पहले बैटिंग की लेकिन वह सिर्फ 208 रन ही बना सका। जवाब में जम्मू-कश्मीर ने बिना कोई विकेट खोए ही 209 रन बना लिए।

नतीजा- जम्मू-कश्मीर 10 विकेट से जीता।

 

असम vs बड़ौदा

पहले बैटिंग करते हुए असम की टीम 282 रन बना पाई थी। बड़ौदा की टीम ने 5 विकेट खोकर 48वें ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

नतीजा- बड़ौदा 5 विकेट से जीता।

 

उत्तर प्रदेश vs हैदराबाद

उत्तर प्रदेश ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट खोकर 324 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद की टीम 43 ओवर में 240 रन पर ऑलआउट हो गई।

नतीजा- उत्तर प्रदेश की टीम 84 रन से जीत गई।

 

विदर्भ vs बंगाल

विदर्भ की टीम ने 5 विकेट खोकर 382 रन बनाए थे। बंगाल की टीम ने इस रोमांचक मैच को 7 गेंद शेष रहते तीन विकेट से जीत लिया।

नतीजा- बंगाल 3 विकेट से जीता।

 

यह भी पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी: 50 ओवर में 574 रन, बिहार ने ध्वस्त कर दिए सारे रिकॉर्ड

 

सिक्किम vs मुंबई

सिक्किम की टीम 50 ओवर में 236 रन ही बना पाई थी। मुंबई ने रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत यह मैच 8 विकेट से जीत लिया।

नतीजा- मुंबई 8 विकेट से जीता।

 

हिमाचल प्रदेश vs उत्तराखंड

हिमाचल प्रदेश ने 259 रन बनाए थे लेकिन उत्तराखंड की सिर्फ 164 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

नतीजा- हिमाचल प्रदेश 95 रन से जीता।

 

छत्तीसगढ़ vs गोवा

पहले बैटिंग करते हुए छत्तीसगढ़ ने 233 रन बनाए थे। गोवा की टीम ने अच्छी बैटिंग की और 45वें ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

नतीजा- गोवा 6 विकेट से जीता।


पंजाब vs महाराष्ट्र

पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 347 रन  बनाए थे। जवाब में महाराष्ट्र की टीम 8 विकेट खोकर 296 रन ही बना पाई।

नतीजा- पंजाब 51 रन से जीता।

 

ओडिशा vs सौराष्ट्र

ओडिशा ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर 345 रन बनाए थे। सौराष्ट्र ने 49वें ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

नतीजा- सौराष्ट्र 5 विकेट से जीता।

 

हरियाणा vs रेलवे

हरियाणा ने 9 विकेट खोकर 267 रन ही बनाए थे। रेलवे की टीम ने सिर्फ 4 विकेट खोकर 44वें ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

नतीजा- रेलवे 8 विकेट से जीता।

 

आंध्र प्रदेश vs दिल्ली

आंध्र प्रदेश ने अच्छी बैटिंग करते हुए 298 रन बनाए थे। हालांकि, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे सितारों से सजी दिल्ली की टीम ने सिर्फ 4 विकेट खोकर 38वें ओवर में ही मैच जीत लिया।

नतीजा- दिल्ली 4 विकेट से जीता।


सर्विसेज vs  गुजरात

सर्विसेज की टीम सिर्फ 184 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई थी। गुजरात की टीम ने सिर्फ 2 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

नतीजा- गुजरात 8 विकेट से जीता।

 

बिहार vs अरुणाचल प्रदेश

प्लेट ग्रुप में बिहार ने आज इतिहास बनाया और पहले बैटिंग करते हुए 574 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया जो लिस्ट ए में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। इसके जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम 177 रनों पर ऑल आउट हो गई।

नतीजा- बिहार 397 रन से जीता।

 

नागालैंड vs मणिपुर

पहले बैटिंग करते हिए नागालैंड ने 236 रन बनाए थे। मणिपुर की टीम ने आखिर ओवर की 5वीं गेंद पर इस स्कोर को हासिल कर लिया।

नतीजा- मणिपुर 1 विकेट से जीता।

 

मेघालय vs मिजोरम

इस मैच में मेघालय ने पहले बैटिंग की और 291 रन बनाए। जवाब में मिजोरम की टीम 212 रन पर ऑलआउट हो गई।

नतीजा- मेघालय 79 रन से जीता।