रांची स्टेडियम में रविवार को विराट कोहली ने एक शानदार शतक जड़कर टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया। विराट कोहली ने 135 रनों की पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। विराट कोहली की शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत भारतीय टीम ने 349 रनों का टारगेट दिया और 17 रनों से इस सीरीज के पहले मुकाबले को अपने नाम किया। इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जाने लगा कि बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) ने विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में दोबारा से सोचने के लिए कहा है। इन सब अफवाहों पर विराट कोहली ने मैच के बाद जवाब दिया।

 

विराट कोहली ने इस साल अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके सभी को हैरान कर दिया था। हाल ही में घरेलू मैदान में टेस्ट सीरीज हारने के बाद विराट कोहली का संन्यास लेने का फैसला फिर से चर्चा में आ गया है। सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया था और फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली से टेस्ट फॉर्मेट में वापसी की अपील करने लगे।  हालांकि, अब यह साफ हो गया है कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में वापसी नहीं करने वाले हैं। कोहली ने 123 टेस्ट मैचों के अपने करियर में 29 शतक लगाए हैं। वह 10,0000 रनों से बस कुछ ही रन पीछे रह गए हैं। 

 

यह भी पढे़ं: रांची वनडे में कोहली-रोहित ने रचा इतिहास, सचिन-द्रविड़ का रिकॉर्ड ध्वस्त

 

टेस्ट क्रिकेट खेलने पर क्या बोले कोहली?

रविवार को मैच जीतने के बाद विराट कोहली ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में हर्षा भोगले से बातचीत की। हर्षा भोगले ने सवाल किया कि क्या विराट कोहली एक ही फॉर्मेट में खेलेंगे। इसके जवाब में विराट कोहली ने कहा कि ऐसा ही होता रहेगा। मैं सिर्फ एक ही फॉर्मेट में खेल रहा हूं। विराट ने साफ कर दिया की वह सिर्फ वनडे क्रिकेट ही खेलेंगे और टेस्ट क्रिकेट में वापसी का उनका कोई मन नहीं है। इसके साथ ही विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर फैल रही सभी अफवाहों पर भी विराम लग गया। 

 

 

BCCI ने क्या कहा?

टेस्ट सीरीज हारने के बाद क्रिकेट के जानकारों में इस बात की चर्चा शुरू हो गई थी कि BCCI विराट कोहली से टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए कह सकता है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि विराट के साथ-साथ एक अन्य सीनियर खिलाड़ी भी टेस्ट क्रिकेट में वापसी पर विचार कर सकता है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन ने पिछले एक साल में टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, जिससे टीम को सीनियर खिलाड़ियों की कमी महसूस हो रही है। इस सब के बीच BCCI सचिव देवजीत सैकिया इन सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। 

 

उन्होंने बताया कि बोर्ड विराट कोहली या किसी अन्य सीनियर खिलाड़ी को टेस्ट संन्यास पर फिर से विचार करने के लिए नहीं कहेगा। उन्होंने कहा, 'विराट कोहली के बारे में जो कहा जा रहा है वह सिर्फ एक अफवाह है। कोहली के साथ इस बारे में कोई बातचीत नहीं हुई है। अफवाहों को महत्व न दें। ऐसा कुछ नहीं हुआ है।'

 

वनडे में किया शानदार प्रदर्शन

रविवार को रांची के मैदान विराट कोहली ने अपना कमाल दिखाया। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए। विरोधी टीम को इतना बड़ा टारगेट देने में विराट कोहली का सबसे अहम योगदान रहा। इस मैच में विराट कोहली ने 120 गेंद में 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 135 रन की पारी खेली। वहीं रोहित शर्मा ने 57 रन और केएल राहुल 60 रनों की पारी खेलकर अपने अर्धशतक पूरे किए। इसके साथ ही टीम इंडिया को 1-0 से बढ़त मिल गई है। विराट कोहली ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 52वां शतक जड़ा है और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।