भारत के तेज तर्रार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। यह खबर उन्होंने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साझा की। कोहली ने अपने पोस्ट लिखा कि जब उन्होंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में भारत की जर्सी पहनी थी, तब उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह सफर उन्हें इतनी दूर तक ले जाएगा। टेस्ट क्रिकेट ने उन्हें जीवन के कई जरूरी सबक सिखाए और एक बेहतर इंसान बनने में मदद की।

 

कोहली ने आगे लिखा कि सफेद जर्सी पहनकर खेलने का अनुभव बहुत व्यक्तिगत होता है। मैदान पर कई घंटों की मेहनत, धैर्य और ऐसे कई लम्हें होते हैं जो कैमरे की नजरों से दूर होते हैं लेकिन खिलाड़ी के दिल में हमेशा बस जाते हैं।

 

कोहली ने आगे कहा कि उन्होंने इस खेल को अपना सबकुछ दिया है और बदले में इससे कहीं ज्यादा पाया है। उन्होंने खेल, अपने साथियों और प्रशंसकों को आभार जताया किया और पोस्ट के अंत में '#269, साइनिंग ऑफ' लिखा, जो उनके टेस्ट कैप नंबर को दर्शाता है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह अपने टेस्ट करियर को हमेशा मुस्कान के साथ याद करेंगे।

 

यह भी पढ़ें: रोहित के बाद विराट कोहली ने भी किया टेस्ट से संन्यास का ऐलान

विराट के रिटायरमेंट पर किसने, क्या कहा?

36 वर्षीय कोहली के इस फैसले ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने प्रतिक्रिया दी है।  भारत के पूर्व ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह ने उनके संन्यास पर सवाल उठाते हुए X पर लिखा – 'क्यों रिटायर हुए? @imVkohli'

पूर्व क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा मुख्य कोच गौतम गंभीर ने X पर लिखा, 'शेर जैसा जुनून रखने वाला व्यक्ति। तुम्हारी कमी खलेगी।'

 

इसके साथ ऑल राउंडर इरफान पठान ने भी X पर लिखा कि 'विराट कोहली, शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई। कप्तान के तौर पर आपने सिर्फ मैच ही नहीं जीते, बल्कि आपने मानसिकता भी बदली। आपने सफेद यूनिफॉर्म में फिटनेस, आक्रामकता और गर्व को नया मानक बनाया।'

 

BCCI ने भी विराट के टेस्ट सन्यास X पर लिखा कि 'धन्यवाद विराट कोहली! टेस्ट क्रिकेट में एक युग समाप्त हो गया लेकिन विरासत हमेशा जारी रहेगी!