भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वह टी20 से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में अब वह सिर्फ वनडे फॉर्मैट में ही खेलते नजर आएंगे। कुछ दिनों पहले भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी संन्यास का ऐलान करके सबको चौंका दिया था। विराट कोहली ने लिखा है कि वह अपने टेस्ट करियर को एक मुस्कान के साथ याद करेंगे।
रोहित शर्मा के अचानक संन्यास का ऐलान करने के बाद से ही खबरें चल रही थीं कि विराट कोहली भी संन्यास ले सकते हैं। हालांकि, चर्चाएं थीं कि BCCI की ओर से विराट कोहली को मनाने की कोशिशें भी जारी हैं। अब विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान करके यह स्पष्ट कर दिया है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ जून में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें- रोहित और विराट 2027 का वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? गंभीर ने दिया जवाब
अभी तक टेस्ट टीम की कप्तानी करते आ रहे रोहित शर्मा पहले ही टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं, ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम इस सीरीज में नए कप्तान के साथ भी उतर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, BCCI की ओर से शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के नाम को लेकर चर्चा हो रही है।
विराट कोहली ने क्या लिखा?
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में की है। उन्होंने लिखा है, '14 साल हो गए हैं जब मैंने टेस्ट क्रिकेट बैगी ब्लू कैप पहली बार पहनी थी। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि इस फॉर्मैट में मेरी यात्रा ऐसी होगी। इसने मेरा टेस्ट लिया, मुझे बहुत कुछ सिखाया जो मैं हमेशा अपने साथ रखूंगा। सफेद जर्सी में खेला मेरे लिए बेहद खास और निजी रहा है। शांति से संघर्ष करना, लंबे दिनों तक खेलना और कई ऐसे मोमेंट जो किसी को दिखते नहीं लेकिन आपके साथ रहते हैं।'
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, वनडे खेलना जारी रखेंगे
विराट ने आगे लिखा है, 'जैसा कि मैं इस फॉर्मैट से दूर हो रहा हूं तो यह आसान नहीं लेकिन अब यह सही लग रहा है। मेरे पास जो कुछ था, वह मैंने दिया है और इस फॉर्मैट ने भी मुझे वह सब कुछ दिया है जिसकी मैंने उम्मीद की थी। मैं भारी मन से इस फॉर्मैट से दूर जा रहा हूं। मेरा दिल इस खेल के साथ-साथ उन सबके लिए भर आया है जिनके साथ मैंने फील्ड शेयर की और हर उस शख्स का शुक्रगुजार हूं जिसने हमेशा मेरा साथ दिया। मैं हमेशा एक मुस्कान के साथ अपने टेस्ट करियर को याद करूंगा। #269 साइनिंग ऑफ।'
टेस्ट में विराट कोहली की कप्तानी
महेंद्र सिंह धोनी के बाद विराट कोहली ने साल 2014 से 2022 तक भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की। कुल 68 टेस्ट मैच में विराट ने कप्तानी की जिसमें से भारतीय टीम ने 40 मैच में जीत हासिल की और 17 में उसे हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने कुल 11 मैच ड्रॉ खेले।
टेस्ट कप्तानों की लिस्ट में वह सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान रहे हैं। कप्तान के तौर पर उनकी जीत का प्रतिशत 58.82 रहा। उनके बाद महेंद्र सिंह धोनी हैं। धोनी ने कुल 60 टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की जिसमें से 27 में जीत और 18 मैच में हार मिली। धोनी के नेतृत्व में टीम की जीत का प्रतिशत 45 था।
टेस्ट में विराट कोहली
कुल मैच- 123
रन-9230
शतक-30
औसत-46.85
सर्वाधिक रन- 254