हाल ही में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की थी। इसके बाद ऐसी खबरें सामने आई हैं कि पूर्व कप्तान विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की सोच रहे हैं। मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बड़े अधिकारियों से इस बारे में बातचीत भी की है और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज से खुद को अलग रखने की बात कही है।
ब्रायन लारा का समर्थन और भविष्यवाणी
इस खबर के बीच वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने कोहली के समर्थन में बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली कहीं नहीं जा रहे और उन्हें टेस्ट क्रिकेट छोड़ने से रोका जाएगा। लारा ने यह भी भविष्यवाणी की कि कोहली अपने टेस्ट करियर के शेष हिस्से में 60 से ज्यादा का औसत बनाएंगे।
लारा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'टेस्ट क्रिकेट को विराट कोहली जैसे खिलाड़ी की जरूरत है। वह संन्यास नहीं लेंगे। उन्हें मनाया जाएगा और वे टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि वह अब से 60 से अधिक के औसत से रन बनाएंगे।'
यह भी पढ़ें: विराट कोहली को संन्यास से रोकने के लिए BCCI ने उठाया बड़ा कदम
कोहली का टेस्ट प्रदर्शन और हाल की चुनौतियां
पिछले कुछ सालों में कोहली का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं रहा। पिछले पांच सालों में उन्होंने सिर्फ चार टेस्ट शतक लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने नौ पारियों में 190 रन बनाए थे।
कोहली की खुद की बात
आईपीएल से पहले कोहली ने एक बयान में कहा था कि वह शायद अब ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने कहा, 'अगर आप मुझसे पूछें कि किस दौरे पर मुझे सबसे अधिक निराशा हुई, तो मैं कहूंगा ऑस्ट्रेलिया का हालिया दौरा। यह मेरे लिए बहुत ताजा और गहरा अनुभव था। मुझे नहीं लगता कि मैं चार साल बाद फिर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा पाऊंगा।'
विराट कोहली ने अब तक 123 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने इनमें 8,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि उनके लिए 10,000 रन के आंकड़े को छूना बाकी है। कोहली ने इनमें से 68 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है। 2014 से 2019 के बीच का समय उनके टेस्ट करियर का अच्छा समय कहा जाता है, जिसमें उनका औसत 50 से ऊपर था, जो पिछले पांच सालों में घटकर अब लगभग 46 पर आ गया।