logo

ट्रेंडिंग:

विराट कोहली को संन्यास से रोकने के लिए BCCI ने उठाया बड़ा कदम

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है। BCCI उन्हें इस फैसले पर फिर से विचार करने के लिए मनाने में लग गया है।

Virat Kohli Test

विराट कोहली। (File Photo Credit: BCCI/X)

विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबर ने खेल जगत में खलबली मचा दी है। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को बताया है कि वह टेस्ट से संन्यास लेना चाहते हैं। भारतीय टीम जून में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली इस दौरे से पहले रिटायर होना चाहते हैं। उनके इस फैसले के बाद BCCI हरकत में आ गया है। बोर्ड उन्हें मनाने की कोशिश कर रहा है।

 

क्रिकबज ने रिपोर्ट किया है कि भारतीय क्रिकेट का एक बड़ा नाम कोहली से मिलने वाला है। वह शख्स कोहली को टेस्ट क्रिकेट खेलते रहने के लिए राजी कर सकता है। यह मीटिंग इंग्लैंड दौरे के लिए टीम चुने जाने से पहले की जानी है। टीम इंडिया का ऐलान 23 मई को हो सकता है। सेलेक्शन कमिटी ने टीम सेलेक्शन के लिए कहां मीटिंग करेगी, यह अभी फाइनल नहीं हुआ है। इस बीच BCCI एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नए टेस्ट कप्तान का नाम बताएगा।

 

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते स्थगित हुआ नीरज चोपड़ा क्लासिक टूर्नामेंट

 

रोहित से BCCI ने की थी बात

 

कप्तानी से हटाए जाने के अटकलों के बीच रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। माना जा रहा है कि बीसीसीआई ने उन्हें कप्तानी छोड़ने के लिए मनाया था। रोहित के संन्यास से पहले बीसीसीआई और उनके बीच बात-चीत की भी खबरें हैं। अब देखना है कि बोर्ड कोहली को मनाने में सफल हो पाता है या नहीं। बीसीसीआई यह भी जानना चाहता है कि कोहली टेस्ट क्रिकेट क्यों छोड़ना चाहते हैं।

 

यह भी पढ़ें: कब शुरू होगा IPL 2025? BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

 

इंग्लैंड में कोहली की भूमिका बेहद अहम

 

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट टीम की कमान किसी युवा खिलाड़ी के हाथों में दी जा सकती है। शुभमन गिल टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। अगर उन्हें कप्तान बनाया जाता है तो इंग्लैंड में कोहली की भूमिका बेहद अहम होगी। कोहली टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी होने के नाते शुभमन गिल की मदद कर सकते हैं। वैसे इंग्लैंड में रेड बॉल फॉर्मेट में कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। वह 17 टेस्ट मैचों में 33.21 की औसत से 1096 रन ही बना पाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं।

Related Topic:#Virat Kohli#BCCI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap