भारत और न्यूजीलैंड के बीच साल 2026 की शुरुआत एक अहम क्रिकेट मुकाबले से होने जा रही है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला रविवार, 11 जनवरी को वडोदरा में खेला जाएगा। एक बार फिर सभी की नजरें सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा पर रहेंगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया सीरीज में दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की थी और विजय हजारे ट्रॉफी के मैचों में भी जमकर रन बनाए थे।
इस सीरीज के साथ श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हो रही है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में कैच लेते समय चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह करीब दो महीने तक बाहर रहे। अब वह फिट होकर लौटे हैं और पहले वनडे में खेलने की पूरी संभावना है। हालांकि, इस सीरीज में भारत को जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या की कमी खलेगी, क्योंकि आगामी बड़े टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए उनका वर्कलोड मैनेज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: एक बार फिर चोटिल हो गए ऋषभ पंत, नहीं खेल पाएंगे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज?
वहीं न्यूजीलैंड की टीम इस वनडे सीरीज में पूरी ताकत के साथ नहीं आई है। उनकी प्राथमिकता टी20 वर्ल्ड कप पर है। इसके बावजूद कप्तान माइकल ब्रेसवेल को उम्मीद होगी कि उनकी टीम भारत को कड़ी टक्कर दे सके।
भारतीय टीम कैसी दिखेगी?
भारतीय टीम में शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा ही नहीं, ये 4 अनजान खिलाड़ी भी WPL में मचाएंगी धमाल
न्यूजीलैंड की टीम कैसी दिखेगी?
न्यूजीलैंड की टीम में माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेवोन कॉनवे, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, हेनरी निकोल्स, विल यंग, निक केली, मिचेल हे, जोश क्लार्कसन, जैक फॉल्क्स, काइल जैमीसन, आदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जेडन लेनॉक्स और माइकल रे शामिल हैं।
कितने बजे शुरू होगा मैच और कहां खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच रविवार, 11 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा, जबकि टॉस 1 बजे होगा। यह मुकाबला वडोदरा के बीसीए स्टेडियम, कोटांबी में खेला जाएगा।
इस मैच को कहां देख सकते हैं?
इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
