न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। लगातार चोटों से जूझ रहे स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर फिटनेस समस्या के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। वडोदरा में प्रैक्टिस के दौरान गेंद लगने से घायल हुए पंत को डॉक्टरों ने फिलहाल आराम की सलाह दी है, जिसके चलते वह पूरी वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनकी गैरमौजूदगी ने एक बार फिर भारतीय टीम की तैयारियों और पंत की फिटनेस को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पहले ही गंभीर सड़क हादसे और हालिया चोटों से वापसी कर रहे पंत के लिए यह झटका न सिर्फ व्यक्तिगत तौर पर, बल्कि टीम इंडिया के संतुलन के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है।
वनडे सीरीज 11 जनवरी से वडोदरा में शुरू हो रही है। शनिवार दोपहर वीसीए स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान एक गेंद लगने से पंत चोटिल हो गए। ऋषभ पंत वनडे टीम में दूसरे विकेटकीपर हैं, पहले विकल्प केएल राहुल हैं। ऐसे में पहले मैच के लिए किसी नए विकेटकीपर की तुरंत जरूरत नहीं है लेकिन चयनकर्ता उनके विकल्प की घोषणा कर सकते हैं। माना जा रहा है कि टी20 सीरीज के लिए पसंद किए जाने वाले ईशान किशन को पंत की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा ही नहीं, ये 4 अनजान खिलाड़ी भी WPL में मचाएंगी धमाल
पंत को किस तरह की चोट लगी है?
पंत को किस तरह की चोट लगी है, इसकी साफ जानकारी अभी नहीं है। इतना जरूर बताया गया है कि उन्हें साइडआर्म से गेंद फेंकने वाले स्पेशलिस्ट की एक तेज गेंद लगी थी। उन्होंने शहर में किसी डॉक्टर से जांच नहीं कराई और न ही कोई स्कैन हुआ। हालांकि, चोट लगते ही वह मैदान पर काफी दर्द में नजर आए। टीम के फिजियो और डॉक्टर ने तुरंत उनका इलाज किया लेकिन चोट इतनी गंभीर पाई गई कि उन्हें तीन मैचों की सीरीज से बाहर रहने की सलाह दी गई।
अभी तक नहीं आया है कोई आधिकारिक बयान
खबर लिखे जाने तक टीम मैनेजमेंट या बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था। हालांकि अटकले लगाई जा रही हैं कि पंत रविवार सुबह भारतीय टीम का कैंप छोड़ सकते हैं। यह भी साफ नहीं है कि वह मैदान पर वापसी कब तक कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका में मैच के बीच लगी आग, स्टेडियम से भागे दर्शक
पहले भी कई बार हो चुके हैं चोटिल
ऋषभ पंत पहले भी कई बार चोटिल हो चुके हैं। दिसंबर 2022 में हुए एक गंभीर कार हादसे के बाद उनका करियर लगभग रुक सा गया था। उस हादसे की वजह से वह लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से दूर रहे। इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर उन्हें उंगली में चोट लगी, जिसकी वजह से एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भी उनका पूरा योगदान नहीं हो सका।
शनिवार को टीम इंडिया के लिए वैकल्पिक अभ्यास सत्र था। पंत बल्लेबाजी अभ्यास के लिए नेट्स में उतरे थे, जहां यह हादसा हुआ। इस प्रैक्टिस मैच में रोहित शर्मा, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर भी मौजूद थे। टीम के कप्तान शुभमन गिल भी प्रैक्टिस के लिए पहुंचे थे, क्योंकि उन्हें सीरीज से पहले मीडिया से बातचीत करनी थी।