logo

ट्रेंडिंग:

SA20 Fire: साउथ अफ्रीका में मैच के बीच लगी आग, स्टेडियम से भागे दर्शक

साउथ अफ्रीका की टी20 लीग के मैच के दौरान आग लगने के बाद कुछ फैंस स्टेडियम से भागते हुए नजर आए। आग पर जल्द ही काबू पाया लिया गया और मैच जारी रहा।

SA20 Boland Park

बोलैंड पार्क में मैच देखते दर्शक, Photo Credit: SA20/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

साउथ अफ्रीका की टी20 लीग 'SA20' के एक मैच के दौरान आग लगने की खबर सामने आई है। यह मैच शनिवार (10 जनवरी) को पार्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा था। मुकाबले में पार्ल रॉयल्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स की टक्कर हो रही थी। पार्ल रॉयल्स की टीम जब 139 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी तभी उसकी पारी के चौथे ओवर के दौरान स्टेडियम के बाहर आग की लपटें उठने लगीं। जानकारी के मुताबिक, आग पार्किंग एरिया में लगी थी। 

 

दर्शकों को स्टेडियम खाली करने के लिए नहीं कहा गया लेकिन कुछ दर्शक आग की लपटें देख बाहर चले गए। सातवें ओवर तक आग पर काबू पा लिया गया और किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। दमकल कर्मी इधर आग बुझाने में लगे हुए थे, उधर स्टेडियम में मैच चलता रहा। मुकाबले की शुरुआत से ही मैदान के चारों ओर धुएं का गुबार छाया हुआ था। साउथ अफ्रीका में जहां यह मैच खेला जा रहा था, उस एरिया के पहाड़ों में आग लगी हुई है। हालांकि पहाड़ों की आग से इस आग का कोई कनेक्शन नहीं बताया गया है।

 

यह भी पढ़ें: 4 साल के बच्चे की तरह... डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तानी बॉलर के ऐक्शन पर उठाए सवाल

धुएं से ढके स्टेडियम में खेला गया मैच

पार्ल से सटे फ्रांस्चोएक शहर में बुधवार से आग लगी हुई है। गर्मी और तेज हवाओं के कारण शनिवार तक आग पूरी तरह से नहीं बुझ पाई थी। आस-पास के कई इलाकों में भी यह आग फैल गई है। इस कारण बोलैंड पार्क स्टेडियम में पार्ल रॉयल्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स का मैच आग से फैले घने कोहरे के बीच खेला गया। रिपोर्ट्स मुताबिक, इनिंग्स ब्रेक तक स्टेडियम धुएं की चादर से ढंक गया था।

 

यह भी पढ़ें: 'मेरी तकदीर...' टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर किए जाने पर पहली बार बोले शुभमन गिल

2015 में डेल स्टेन के घर तक पहुंची थी आग

साउथ अफ्रीका के वेस्टर्न केप में गर्मियों में जंगल की आग आम बात है। उच्च तापमान और तेज हवाओं के चलते इस एरिया के पहाड़ों में आग लग जाती हैं। हर साल ऐसी घटनाएं सामने आती हैं। 2015 में तो 9 दिनों तक आग लगी हुई थी। ईसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, यह आग दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन के घर के पास तक पहुंच गई थी। उस समय डेल स्टेन साउथ अफ्रीकी टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में वनडे वर्ल्ड कप खेलने में व्यस्त थे।

Related Topic:#SA20

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap