logo

ट्रेंडिंग:

4 साल के बच्चे की तरह... डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तानी बॉलर के ऐक्शन पर उठाए सवाल

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जमान खान के बॉलिंग ऐक्शन पर सवाल उठे हैं। डेविड वॉर्नर ने BBL मैच के दौरान जमान के ऐक्शन को लेकर अंपायर से कई बार शिकायत की।

Zaman Khan David Warner BBL

जमान खान के ऐक्शन की शिकायत करते डेविड वॉर्नर, Photo Credit: Screengrab via BBL/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

ऑस्ट्रेलिया में इस समय बिग बैश लीग (BBL) चल रहा है। इस टी20 लीग में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान समेत कई पाकिस्तानी खिलाड़ी खेल रहे हैं। स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी इस लीग का हिस्सा थे लेकिन वह चोट के चलते बाहर हो गए। ब्रिस्बेन हीट ने शाहीन के रिप्लेसमेंट के रूप में उनके हमवतन जमान खान को साइन किया। लसिथ मलिंगा की तरह स्लिंगी ऐक्शन वाले जमान ने BBL 2025-26 सीजन का अपना पहला मैच शनिवार (10 जनवरी) को खेला। 

 

सिडनी थंडर के खिलाफ उन्हें ब्रिस्बेन हीट की प्लेइंग-XI में जगह मिली थी। मुकाबले में जमान कुछ खास नहीं कर सके और उन्होंने 3 ओवर में 32 रन लुटा दिए। इस दौरान उनके बॉलिंग ऐक्शन पर कई बार सवाल उठे। सिडनी थंडर के कप्तान डेविड वॉर्नर को जमान के ऐक्शन को लेकर अंपायर से शिकायत करते देखा गया, जिसके बाद यह पाकिस्तानी तेज गेंदबाज जांच के दायरे में आ गया है।

 

यह भी पढ़ें: 'मेरी तकदीर...' टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर किए जाने पर पहली बार बोले शुभमन गिल

वॉर्नर ने कई बार उठाए सवाल

सिडनी थंडर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही थी। जमान खान को तीसरे ओवर में गेंदबाजी अटैक पर बुलाया गया। उन्होंने आते ही वाइड गेंद डाली। इसी ओवर में उन्होंने वॉर्नर को एक तीखा बाउंसर डाला, जिस पर वह बाल-बाल बचे। जमान ने इसके बाद सिडनी थंडर की पारी का 11वां और 14वां ओवर डाला। इस दौरान वॉर्नर को अंपायर से यह कहते हुए सुना गया कि जमान 4 साल के बच्चे की तरह गेंद डाल रहे हैं। गेंद काफी नीचे रह रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

यह भी पढ़ें: लोकल मैच खेल रहा था रणजी क्रिकेटर, हार्ट अटैक से हुई मौत

BBL में किसी पाकिस्तानी गेंदबाज के ऐक्शन को लेकर यह पहली बार सवाल नहीं उठा है। इससे पहले मार्कस स्टोइनिस ने मोहम्मद हसनैन की बॉलिंग ऐक्शन को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी, जिसके बाद उन्हें गेंदबाजी ऐक्शन को लेकर सवालों का सामना करना पड़ा था। हसनैन को बाद में निलंबित कर दिया गया था और उन्हें अपना ऐक्शन सुधारने के लिए लंबी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। इसका उनके इंटरनेशनल करियर पर गंभीर असर पड़ा। अब देखना होगा कि जमान के ऐक्शन की जांच होती है या नहीं।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap