logo

ट्रेंडिंग:

'मेरी तकदीर...' टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर किए जाने पर पहली बार बोले शुभमन गिल

भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए नहीं चुने जाने पर कहा कि मेरी तकदीर में जो लिखा है उसे कोई मुझसे नहीं छीन सकता।

Shubman Gill Batting Practice

शुभमन गिल, File Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था। पिछले साल एशिया कप से उनकी टी20 टीम में वापसी हुई थी लेकिन 7 फरवरी से शुरू होने जा रहे मेगा इवेंट से पहले उनका पत्ता साफ हो गया। भारतीय टीम टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन ने शनिवार (10 जनवरी) को कहा कि वह सेलेक्टर्स के फैसले का सम्मान करते हैं और जब भी मौका मिलेगा अपनी पूरी क्षमता के साथ योगदान देने की कोशिश करेंगे।

 

शुभमन न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले हैं। वडोदरा में खेले जाने वाले शुरुआती वनडे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुने जाने के सवाल पर शुभमन ने कहा कि मेरी तकदीर में जो लिखा है उसे कोई मुझसे नहीं छीन सकता।

 

यह भी पढ़ें: लोकल मैच खेल रहा था रणजी क्रिकेटर, हार्ट अटैक से हुई मौत

सेलेक्टर्स के फैसले का सम्मान

शुभमन ने कहा, 'मैं वहीं हूं, जहां मुझे होना चाहिए। मेरी तकदीर में जो लिखा है उसे कोई मुझसे नहीं छीन सकता। एक खिलाड़ी हमेशा यह मानता है कि वह देश के लिए अपना बेस्ट देगा। सेलेक्टर्स ने अपना फैसला लिया है। मैं हमेशा प्रेजेंट में रहने की कोशिश करता हूं, इससे जीवन आसान हो जाता है।'

 

यह भी पढ़ें: कौन हैं नदीन डी क्लर्क, जिन्होंने RCB को हारी बाजी जीता दी?

ODI फॉर्मेट नहीं है आसान

भारत टी20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलेगा। शुभमन ने कहा, 'जब हमने पिछली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे खेले थे तब मेरा डेब्यू हुआ था और मैं हमेशा उस दिन को संजोकर रखता हूं।' 

 

उन्होंने आगे कहा, 'किसी भी फॉर्मेट को आसान नहीं मानना चाहिए। अगर आप देखें, तो भारतीय टीम ने 2011 के बाद कोई वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीता है। ऐसे में कोई भी फॉर्मेट आसान नहीं होता और इसके लिए बहुत मेहनत और दृढ़ संकल्प की जरूरत होती है।'

टेस्ट सीरीज में तैयारी के लिए समय नहीं मिला

शुभमन गिल फॉर्मेट्स के बीच बदलाव के समय तैयारी के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, 'पिछली दो टेस्ट सीरीज में हमारे पास पर्याप्त तैयारी का समय नहीं था। अगर हम साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीतते, तो भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। मेरे लिए तैयारी बहुत महत्वपूर्ण है। हमारे पास साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज सीरीज से पहले पर्याप्त समय नहीं था। सफेद गेंद से लाल गेंद की तैयारी के लिए समय मिलना अच्छा है।'


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap