logo

ट्रेंडिंग:

लोकल मैच खेल रहा था रणजी क्रिकेटर, हार्ट अटैक से हुई मौत

मिजोरम के रणजी क्रिकेटर के लालरेमरूआटा का निधन हो गया है। वह एक लोकल मैच के दौरान मैदान पर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका।

K Lalremruata

के लालरेमरूआटा, Photo Credit: Instagram/@lalnghinglova.hmar

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

मिजोरम के रणजी क्रिकेटर के लालरेमरूआटा का एक लोकल मैच के दौरान मैदान पर गिरने के बाद निधन हो गया है। लालरेमरूआटा महज 38 साल के थे। उन्होंने मिजोरम के लिए 2 रणजी मैच और 7 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच खेले थे। उन्होंने 2018 में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था और आखिरी मैच 2022 में खेला था। वह मिजोरम के लोकल क्रिकेट सर्किट में काफी ऐक्टिव थे।

 

बुधवार को वह सेकंड डिवीजन टूर्नामेंट में वेंगनुई रेडर्स क्रिकेट क्लब (VRCC) की ओर से खेल रहे थे। मैच के दौरान अचानक वह मैदान पर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन वह नहीं बच पाए। जानकारी के मुताबिक, लालरेमरूआटा को हार्ट अटैक आया था, जिससे उनकी जान चली गई।

 

यह भी पढ़ें: कौन हैं नदीन डी क्लर्क, जिन्होंने RCB को हारी बाजी जीता दी?

BCCI ने जताया दुख

लालरेमरूआटा के निधन के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड बोर्ड (BCCI) ने गहरा दुख जताया। BCCI ने ट्वीट कर लिखा कि बोर्ड उनके परिवार, दोस्त और मिजोरम क्रिकेट कम्युनिटी के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है।

 

यह भी पढ़ें: WPL 2026 के पहले दिन ही टूटा बड़ा रिकॉर्ड, मुंबई इंडियंस की गेंदबाज ने रचा इतिहास

मिजोरम क्रिकेट एसोसिएशन (CAM) ने भी लालरेमरूआटा के निधन पर दुख व्यक्त किया। CAM एक बयान में कहा, 'उनके परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। भगवान उन्हें इस बड़ी क्षति से उबरने की ताकत दे।'

मिजोरम में क्रिकेट को आगे बढ़ाने में अहम रहा योगदान

लालरेमरूआटा ने मैदान पर खेलने के अलावा पर्दे के पीछे से भी मिजोरम में क्रिकेट को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया। वह क्रिकेट प्रशासन में शामिल थे और उन्होंने जमीनी स्तर पर क्रिकेट के विकास के लिए काम किया।

 

मिजोरम के खेल और युवा सेवा मंत्री लालघिंगलोवा हमार ने उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा, 'मैं लालरेमरूआटा की दुखद मौत से बहुत दुखी हूं। वह एक क्रिकेट मैच के दौरान गिर गए थे। इस मुश्किल समय में मेरी गहरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और खेल जगत के सदस्यों के साथ हैं।'

Related Topic:#Cricket News#Cricket

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap