logo

ट्रेंडिंग:

WPL 2026: पहले दिन ही टूटा बड़ा रिकॉर्ड, मुंबई इंडियंस की गेंदबाज ने रचा इतिहास

मुंबई इंडियंस की अमेलिया केर ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे सफल गेंदबाज बन गई हैं।

Amelia Kerr

अमेलिया केर, File Photo Credit: WPL/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का पहला मुकाबला शुक्रवार (9 जनवरी) को मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए इस हाई-वोल्टेज मैच में MI की ऑलराउंडर अमेलिया केर ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। अमेलिया ने इस सीजन के अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर WPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हेली मैथ्यूज को पीछे छोड़ दिया।

 

हेली मैथ्यूज भी MI के लिए खेलती हैं। वह बीमार होने के चलते RCB के खिलाफ मुकाबले में नहीं उतर पाईं। उनके नाम 29 WPL मैचों में 41 विकेट हैं। अमेलिया ने भी इतने ही मैच खेलकर 40 विकेट झटके थे। शुक्रवार वह अपना 30वां मुकाबला खेलने उतरीं और मैथ्यूज को पछाड़ दिया।

 

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में पैदा हुआ लड़का भारत के खिलाफ खेलेगा, क्या है आदित्य अशोक की कहानी?

WPL में सबसे ज्यादा विकेट

  • अमेलिया केर - 42 विकेट
  • हेली मैथ्यूज - 41 विकेट
  • सोफी एक्लेस्टोन - 36 विकेट
  • नैट सिवर-ब्रंट - 33 विकेट
  • जेस जोनासेन - 33 विकेट

यह भी पढ़ें: तमीम इकबाल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को चेताया, बोले - देख तो लो, हम कहां हैं

अमेलिया ने तोड़ी RCB की कमर

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी MI ने खराब शुरुआत से उबरकर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 154 रन बनाए। निकोला केरी और सजीवन सजना ने पांचवें विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी कर उसे सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। निकोला ने जहां 29 गेंद में 40 रन जड़े, वहीं सजना ने 25 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रन की आतिशी पारी खेली। RCB की ओर से नडीन डीक्लर्क ने 4 विकेट लिए।

 

RCB की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो कप्तान स्मृति मंधाना और ग्रेस हैरिस की जोड़ी ने उसे धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 3.5 ओवर में ही 40 रन कूट दिए। शबनीम इस्माइल ने स्मृति (18) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। अगले ओवर में नैट-सिवर ब्रंट ने हैरिस (25) का बड़ा विकेट झटका।

 

अमनजोत कौर ने दयालन हेमलता को पवेलियन भेजा। आठवें ओवर में गेंदबाजी अटैक पर लगाई गईं अमेलिया ने आते ही राधा यादव को क्लीन बोल्ड किया और फिर इसी ओवर की चौथी गेंद पर ऋचा घोष को लॉन्ग ऑफ पर लपकवाकर न सिर्फ WPL की सबसे सफल गेंदबाज बनीं, बल्कि RCB के बल्लेबाजी क्रम की कमर भी तोड़ दी।

Related Topic:#WPL 2026#Amelia Kerr

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap