भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की ODI सीरीज कल (10 जनवरी) से शुरू हो रही है। पहला मुकाबला वडोदार में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के स्क्वॉड में कई अनजान खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिनमें आदित्य अशोक का भी नाम शामिल है। सीनियर कीवी खिलाड़ी इस समय दुनियाभर में हो रही टी20 लीग्स में खेलने में व्यस्त हैं। ऐसे में आदित्य अशोक जैसे नए खिलाड़ियों को अपना जौहर दिखाने का मौका मिला है।
23 साल के आदित्य अशोक न्यूजीलैंड के लिए अब तक 2 वनडे इंटरनेशनल और 1 टी20I मुकाबला खेल चुके हैं। इस लेग स्पिनर की दो साल बाद कीवी टीम में वापसी हुई है। उन्हें ईश सोढ़ी के रिप्लेसमेंट के रूप में तैयार किया जा रहा है। भारत में जन्मे आदित्य टीम इंडिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए बेताब होंगे।
यह भी पढ़ें: सात्विक-चिराग की जोड़ी मलेशिया ओपन से हुई बाहर, क्वार्टर-फाइनल में मिली हार
रजनीकांत के डायलॉग का बनवाया टैटू
आदित्य का जन्म तमिलनाडु के वेल्लोर में हुआ था। वह जब 4 साल के थे, तब उनका परिवार न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में जा बसा। यहीं उन्होंने क्रिकेट खेलकर न्यूजीलैंड की टीम तक का सफर तय किया है। आदित्य न्यूजीलैंड की ओर से 2020 में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। उन्होंने 2022-23 में ऑकलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिसके लिए उन्हें 'यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार' से नवाजा गया था।
उन्हें जल्द ही न्यूजीलैंड की टीम में शामिल कर लिया गया। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) दौरे पर टी20I डेब्यू करने के बाद आदित्य ने बांग्लादेश में अपने करियर का पहला ODI मैच खेला। इसके बाद पीठ में चोट चलते वह मैदान से दूर रहे। अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आदित्य के कुछ रिश्तेदार वडोदरा में भी रहते हैं, जिनके सामने वह अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। वह रजनीकांत के तगड़े फैन हैं। उन्होंने अपने बॉलिंग हाथ पर रजनीकांत की फिल्म का फेमस डॉयलॉग 'मेरा अनोखा तरीका है' का टैटू बनवाया है।
यह भी पढ़ें: तमीम इकबाल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को चेताया, बोले - देख तो लो, हम कहां हैं
कैसा है प्रोफेशनल करियर?
आदित्य अपने प्रोफेशनल क्रिकेट करियर में अब तक 23 फर्स्ट क्लास, 39 लिस्ट-ए और 32 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। फर्स्ट क्लास में उनके नाम 78 विकेट, जबकि लिस्ट-ए में 52 विकेट दर्ज हैं। आदित्य ने टी20 में 31 विकेट चटकाए हैं। आदित्य के पास तीखी गुगली है, जो उन्हें खतरनाक बनाती है। वह चेन्नई स्थित CSK एकेडमी में ट्रेनिंग कर चुके हैं, जिससे उन्हें अपनी गेंदबाजी को निखारने का मौका मिला।