भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में करारी शिकस्त मिली है। भारतीय जोड़ी को इंडोनेशिया के फजर अल्फेन और मुहम्मद फिकरी ने मेंस डबल्स के क्वार्टर-फाइनल से बाहर कर दिया है।
दो बार के वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडलिस्ट सात्विक और चिराग ने पिछले साल हांगकांग ओपन और चाइना मास्टर्स के फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन यहां उन्हें अपने से निचली रैंकिंग वाली इंडोनेशियाई जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: तमीम इकबाल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को चेताया, बोले - देख तो लो, हम कहां हैं
सात्विक-चिराग को नहीं मिला वापसी का मौका
तीसरी सीड सात्विक-चिराग की जोड़ी पहले गेम में ही दबाव में नजर आई। इंडोनेशियाई जोड़ी ने लगातार पांच पॉइंट्स बनाए, जिसके बाद सात्विक-चिराग ने खाता खोला। फजर अल्फेन और मुहम्मद फिकरी ने जल्दी ही 12-4 से बढ़त बना ली और फिर आखिरी पांच पॉइंट्स लेकर पहला गेम जीत लिया।
दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने वापसी की कोशिश की और दो बार बढ़त भी बनाई। स्कोर एक समय 19-19 से बराबरी पर था लेकिन इंडोनेशियाई जोड़ी ने आखिरी दो पॉइंट्स लेकर जीत दर्ज कर ली।
यह भी पढ़ें: WPL इतिहास में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन? टॉप-5 में नहीं हैं स्मृति मंधाना
सेमीफाइनल में पहुंचीं सिंधु
दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट विजेता पीवी सिंधु मलेशिया ओपन में विमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। जापान की अकाने यामागुची के चोट के कारण क्वार्टर-फाइनल से रिटायर होने के बाद सिंधु को अंतिम-4 का टिकट मिल गया। सिंधु ने पहला गेम 21-11 से जीत लिया था लेकिन इसके बाद तीन बार की वर्ल्ड चैंपियन और तीसरी सीड यामागुची ने मैच से हटने का फैसला किया। यामागुची घुटने में ब्रेस पहने हुए थीं।
वर्ल्ड रैंकिंग में 18वें स्थान पर काबिज सिंधु ने यामागुची के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 15-12 कर लिया है। चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद सिंधु अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही हैं। अब सेमीफाइनल में उनका सामना चीन की दूसरी सीड वांग झीयी से होगा, जिन्होंने इंडोनेशिया की शटलर को 21-17, 21-18 से हराया है।