भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज जारी है। वडोदरा में रोमांचक मैच में भारत की जीत के बाद अब दूसरे मैच में भारत की नजर सीरीज पर कब्जा जमाने की है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड इस मैच में चाहेगा कि वह जीत हासिल करे और सीरीज में बराबरी कर ले। पहले मैच में भारत के वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए थे और अब उनकी जगह आयुष बडोनी को टीम में शामिल किया गया है। आयुष का चयन पहली बार भारत की इंटरनेशनल टीम में किया गया है। अब सीरीज रोमांचक मोड़ पर है और वनडे में विराट कोहली और रोहित शर्मा को देखने के मौके बेहद कम, ऐसे में हर कोई यह मैच देखना जरूर चाहता है।
भारतीय टीम ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी और शुरुआती चारों बल्लेबाज अच्छे टच में दिखे थे। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की कमी खली और शुरुआत में काफी देर तक भारतीय टीम विकेट के लिए तरसती दिखी थी। भारतीय टीम को पहला विकेट 22वें ओवर में मिला था जब हेनरी निकोलस को हर्षित राणा ने विकेटकीपर के एल राहुल के हाथों कैच करवाया था। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरे जिसके चलते न्यूजीलैंड की टीम 300 रन ही बना पाई।
दूसरे मैच में भारतीय टीम इस समस्या से जरूर उबरना चाहेगी और शुरुआती 10 ओवर में कम से कम 2 बल्लेबाजों को आउट करके दबाव बनाना चाहेगी। दूसरी तरफ, राजकोट में जुटने वाले फैन्स को उम्मीद होगी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली बढ़िया पारी खेलें और अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलकर दिखाएं।
यह भी पढ़ें- 'देख छोटा चीकू...', विराट कोहली से मिलकर वायरल हो गया यह लड़का
टीमें कैसी हो सकती हैं?
पहले मैच में रोहित शर्मा को अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन वह 26 रन बनाकर आउट हो गए थे। कप्तान शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया था और विराट कोहली ने 93 रनों की पारी खेली थी और मैन ऑफ द मैच बने थे। उप-कप्तान श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाए थे। इन चारों का खेलना लगभग तय है। मैच फिनिशर की भूमिका निभाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल का खेलना भी तय माना जा रहा है। ऑलराउंडर के रूप में रवींद्र जडेजा की जगह भी पक्की है। गेंदबाजी में हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा भी खेलते दिखेंगे। अब देखना यह होगा कि वॉशिंगटन सुंदर की जगह किसे मौका मिलता है। एक जगह कुलदीप यादव की भी है।
न्यूजीलैंड की टीम में माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेवोन कॉनवे, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, हेनरी निकोल्स, विल यंग, निक केली, मिचेल हे, जोश क्लार्कसन, जैक फॉल्क्स, काइल जैमीसन, आदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जेडन लेनॉक्स और माइकल रे शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- BBL में रिजवान की हुई भयंकर बेइज्जती, T20 में टेस्ट जैसा खेलने पर वापस बुला लिया
पिछले मैच में निक केली, जोश क्लार्कसन, माइकल रे और जैडेन लेनक्स को मौका नहीं मिला था। हालांकि, मैच रोमांचक रहा था और न्यूजीलैंड के सभी खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया था ऐसे में हो सकता है कि न्यूजीलैंड की टीम भी बिना किसी बदलाव के ही उतरे।
कब और कहां देख पाएंगे मैच?
दूसरा मैच गुजरात के राजकोट में स्थित निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शुरू होने का समय दोपहर 1:30 बजे है। टॉप 1 बजे हो जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इस मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा। अगर आप टीवी के बजाय मोबाइल पर यह मैच देखना चाहते हैं तो जियो हॉटस्टार के ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
