विराट कोहली पिछले दिनों वनडे क्रिकेट मैच के लिए वडोदरा गए थे। जहां उन्हें एक बच्चा मिला जिसे देख विराट कोहली खुद हैरान रह गए। न सिर्फ विराट बल्कि पूरा देश हैरान रह गया क्योंकि गर्वित उत्तम नाम का यह बच्चा बिल्कुल विराट के जैसा दिखता है। यानी कि गर्वित वैसा दिखता है जैसा विराट कोहली बचपन में दिखते थे। विराट ने अपने इस 'डुप्लिकेट' गर्वित को ऑटोग्राफ दिया और साथ में फाटो भी खिंचवाई। विराट के साथ गर्वित की तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।
गर्वित ने क्या कहा?
गर्वित उत्तम ने वीडियो चैट पर बताया, 'मुझे विराट कोहली बहुत पंसद हैं। जब मैंने उनका नाम लिया तो उन्होंने मेरी तरफ देखा और हाथ हिलाकर हैलौ किया, फिर रोहित सर से कहा वह देख मेरा डुप्लीकेट बैठा है।' उन्होंने मुझे छोटा चीकू कहकर पुकारा। मैं केएल राहुल, अर्शदीप, विराट कोहली और रोहित शर्मा से मिला।'
यह भी पढ़ें- कनिका, राजेश्वरी और रेणुका को आउट करके WPL में ली हैट्रिक, कौन हैं नंदिनी शर्मा?
दो बच्चों के पिता विराट कोहली को बच्चे बहुत पसंद हैं। 11 जनवरी, 2021 को कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा वामिका के माता-पिता बने। फिर उसके चार साल बाद अकाय के पिता बने। कोहली अक्सर बच्चों के प्रति अपना लगाव दिखाते रहते हैं। उसी प्रकार का प्रेम और स्नेह विराट कोहली ने गर्वित को दिया।
यह भी पढ़ें- WPL 2026 ऑक्शन में शिखा पांडे पर क्यों लगी 2.4 करोड़ रुपये की बोली?
कैसे मिला छोटा विराट?
गर्वित उत्तम जो कि हरियाणा के पंचकूला में रहते हैं। उन्हें एक मशहूर विज्ञापन कंपनी ने एड शूट के लिए ढूंढा था। इसके बाद गर्वित और उनके परिवार को विराट कोहली से मिलवाने के लिए वडोदरा बुलाया गया जहां विराट को छोटे विराट यानी गर्वित मिले।