logo

ट्रेंडिंग:

कनिका, राजेश्वरी और रेणुका को आउट करके WPL में ली हैट्रिक, कौन हैं नंदिनी शर्मा?

WPL में नंदिनी शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से रविवार के दिन खेले गए मैच में गुजरात जाइट्स के खिलाफ हैट्रिक लेकर मैच का रुख बदल दिया। आइए जानते हैं नंदिनी शर्मा कौन हैं।

Nandini Sharma

नंदिनी शर्मा: Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में रविवार की रात क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार बन गई, जब एक तरफ आखिरी ओवर तक चला रोमांच दिल्ली कैपिटल्स की हार में बदला, तो दूसरी तरफ इसी मुकाबले में एक नया सितारा चमक उठा। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली की तेज गेंदबाज नंदिनी शर्मा ने अपनी घातक गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। गुजरात जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने न सिर्फ सीजन की पहली हैट्रिक ली, बल्कि 5 विकेट झटककर टूर्नामेंट का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी कर दिखाया। 

 

भले ही दिल्ली को 4 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी हो लेकिन नंदिनी की यह उपलब्धि WPL 2026 की सबसे बड़ी चर्चाओं में शामिल हो गई है। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने न केवल मैच का रुख पलटने की कोशिश की, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट में उभरती नई तेज गेंदबाज की ताकत भी दुनिया के सामने रख दी।

 

यह भी पढ़ें: मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, कौन रखता है विराट कोहली की जीती हुई ट्राफी?

आखिरी ओवर में बदला मैच का रंग

गुजरात जायंट्स की पारी के 20वें ओवर में नंदिनी शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की। इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 2 रन देकर 4 विकेट झटके। ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर उन्होंने लगातार कनिका आहूजा, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। इससे पहले उसी ओवर की दूसरी गेंद पर भी उन्होंने एक बल्लेबाज को पवेलियन भेजा था। उनकी सटीक लाइन-लेंथ और अलग-अलग तरह की गेंदों ने बल्लेबाजों को पूरी तरह उलझा दिया।

WPL में खास क्लब में शामिल नंदिनी

नंदिनी शर्मा दिल्ली कैपिटल्स की ओर से हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बन गई हैं। इसके साथ ही वह WPL इतिहास में ऐसा करने वाली चौथी गेंदबाज हैं। उनसे पहले मुंबई इंडियंस की इस्सी वॉन्ग, यूपी वॉरियर्स की दीप्ति शर्मा और ग्रेस हैरिस यह उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं। नंदिनी ने अपने स्पेल में 33 रन देकर 5 विकेट लिए और एक ही मैच में 5 विकेट लेने वाली चुनिंदा गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गईं। वह WPL में यह कारनामा करने वाली दूसरी भारतीय गेंदबाज हैं।

 

यह भी पढ़ें: हर्षित राणा पर ट्रोलिंग को हर्षा भोगले ने बताया ‘नॉनसेंस’, जानें पूरा विवाद

चंडीगढ़ से WPL तक का सफर

20 सितंबर 2001 को चंडीगढ़ में जन्मी नंदिनी शर्मा घरेलू क्रिकेट में चंडीगढ़ टीम की ओर से खेलती हैं। 24 साल की इस तेज गेंदबाज की पहचान दबाव के समय विकेट निकालने की क्षमता से होती है। साल 2025 की सीनियर विमेंस टी20 ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया। टी20 क्रिकेट में उनकी इकॉनमी करीब 7.5 रन प्रति ओवर रही है, जो उनकी निरंतरता को दिखाती है।

नेटवर्थ

दिल्ली कैपिटल्स ने नंदिनी शर्मा को WPL के लिए 20 लाख रुपये में खरीदा था। अनुमान के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति करीब 3 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसमें WPL की सैलरी के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट से होने वाली कमाई और ब्रांड एंडोर्समेंट से मिलने वाली आय भी शामिल है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap