रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) 2025-26 सीजन का जोरदार आगाज किया थाउन्होंने सिक्किम के खिलाफ मुंबई के पहले राउंड के मैच में 94 गेंद में 18 चौके और 9 छक्कों की मदद से 155 रन की पारी खेली थीरोहित की इस आतिशी पारी की बदौलत मुंबई ने 236 रन का टारगेट 30.3 ओवर में ही हासिल कर लिया थाआज (26 दिसंबर) मुंबई की टीम इस VHT सीजन का अपना दूसरा मुकाबला उत्तराखंड के खिलाफ खेलने उतरी

 

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में रोहित से एक और धमाकेदार पारी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन वह खाता भी नहीं खोल पाएरोहित पहले ही ओवर में कैच थमा बैठेउन्होंने उत्तराखंड के तेज गेंदबाज देवेंद्र सिंह बोरा की गेंद को पुल करना चाहा लेकिन वह डीप स्क्वेयरलेग बाउंड्री को पार नहीं करा पाएरोहित इस मैच की अपनी पहली ही गेंद पर चलते बनेयानी वह गोल्डन डक पर आउट हुए

 

यह भी पढ़ें: ODI में शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा, अब लिस्ट-ए में सचिन की बादशाहत खत्म करेंगे कोहली

कौन हैं देवेंद्र सिंह बोरा?

रोहित को जीरो पर आउट करने के बाद देवेंद्र सिंह बोरा अचानक सुर्खियों मेंगए हैं। 25 साल का यह दाएं हाथ का तेज गेंदबाज अपना तीसरा ही लिस्ट-ए मैच खेल उतरा थारोहित 50 ओवर फॉर्मेट में उनका पांचवां शिकार हैंदेवेंद्र ने पिछले ही मैच में हिमाचल के खिलाफ 4 विकेट लिए थेउन्होंने अब तक 15 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 30 विकेट झटके हैंपारी में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 79 रन देकर 6 विकेट है

 

यह भी पढ़ें: 'भाड़ में जा...' गर्लफ्रेंड के साथ थे हार्दिक, मनचले फैन ने की बदतमीजी; VIDEO

 

Photo Credit: Devendra Singh Bora/Instagram

 

देवेंद्र को उत्तराखंड के लिए कोई टी20 मैच खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन उन्होंने राज्य की टी20 लीग में अपना कमाल दिखाया हैउन्होंने इस साल उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) में देहरादून वॉरियर्स के लिए खेलते हुए 6 मैचों में 10 विकेट झटके थे