हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 का खिताब जीतने वाली साउथ अफ्रीकी टीम की जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शुरुआत अच्छी नहीं रही। शनिवार (28 जून) से हरारे में शुरू हुए दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 55 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। वर्ल्ड चैंपियन टीम की पारी 100 रन के अंदर सिमटती दिख रही थी लेकिन दो टेस्ट डेब्यूटंट ने उसकी लाज बचा ली।
अपने पहले टेस्ट मैच में उतरे लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और डेवाल्ड ब्रेविस ने पांचवें विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी कर साउथ अफ्रीका को संभाल लिया। ब्रेविस ने डेब्यू टेस्ट पारी में 41 गेंद में 51 रन बनाए। उनके जाने के बाद 19 साल के प्रीटोरियस ने मोर्चा संभाला और अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया। वह डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी लगाने वाले सबसे कम उम्र के साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी बने।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज की सबसे बड़ी जीत, मंधाना का शतक
डिविलियर्स-मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ा
लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने शतक ठोकने के बाद अपनी पारी को आगे बढ़ाई और 153 रन बनाकर आउट हुए। 19 साल 93 दिन के प्रीटोरियस ने जैसे ही 150 के आंकड़े को पार किया उनके नाम एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज हो गई। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 150 रन स्कोर करने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। प्रीटोरियस ने पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 19 साल 119 दिन की उम्र में 163 रन की पारी खेली थी।
प्रीटोरियस ने अपने 150 रन 157 गेंद में पूरे किए। ये टेस्ट क्रिकेट में किसी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज के सबसे तेज 150 रन रहे। इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीकी सुपरस्टार एबी डिविलियर्स के नाम था, जिन्होंने इस मुकाम को 162 गेंद में हासिल किया था।
प्रीटोरियस की इस रिकॉर्डतोड़ पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने खराब शुरुआत से उबरते हुए पहले दिन स्टंप्स तक 9 विकेट के नुकसान पर 418 रन बना लिए हैं। कॉर्बिन बॉश (नाबाद 100) अपने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़कर क्रीज पर डटे हुए हैं। क्वेना मफाका (नाबाद 9) उनका साथ दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: क्रिकेटर यश दयाल पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, अब तक क्या पता चला?
कौन हैं लुआन-ड्रे प्रीटोरियस?
लुआन-ड्रे प्रीटोरियस का जन्म 27 मार्च, 2006 को पोचेफ्सट्रूम में हुआ था। प्रीटोरियस साउथ अफ्रीका के एलीट स्कूल सिस्टम के प्रोडक्ट हैं। वह व्हाइट बॉल क्रिकेट में क्विंटन डिकॉक की तरह ओपनिंग-विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं। प्रीटोरियस 2023 अंडर-19 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 6 मैचों में 57.40 की औसत से 287 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीकी टीम इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत के हाथों हारकर बाहर हो गई थी। सेमीफाइनल में प्रीटोरियस ने 102 गेंद में 76 रन बनाए थे।
प्रीटोरियस ने इसी साल जनवरी में फ्रेंचाइजी क्रिकेट में डेब्यू किया था। साउथ अफ्रीकी की टी20 लीग SA20 में पार्ल रॉयल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने अपने पहले ही मैच में 97 रन ठोके थे, जो उनके अब तक के टी20 करियर का बेस्ट स्कोर है। प्रीटोरियस आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के स्क्वॉड का हिस्सा थे। हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। राजस्थान रॉयल्स ने इस उभरते सितारे को 30 लाख रुपए में खरीदा था। प्रीटोरियस ने अब तक 7 फर्स्ट क्लास, 14 लिस्ट-ए और 38 टी20 मैच खेले हैं।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 7 मैचों में 60.62 की धांसू औसत से 482 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक निकले हैं। वहीं लिस्ट-ए में उन्होंने 577, जबकि टी20 में 1021 रन बनाए हैं। लिस्ट-ए में उनके नाम दो शतक हैं।