logo

ट्रेंडिंग:

क्रिकेटर यश दयाल पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, अब तक क्या पता चला?

RCB और उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज यश दयाल पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक और मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया है। युवती ने कहा है कि वह पिछले 5 साल से यश दयाल के साथ रिलेशनशिप में थी।

Yash Dayal RCB

यश दयाल। (Photo Credit: IPL/X)

क्रिकेटर यश दयाल मुश्किल में फंस गए हैं। RCB और उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक और मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवती गाजियाबाद के इंद्रापुरम की रहने वाली है। उसने मुख्यमंत्री के ऑनलाइन शिकायत पोर्टल IGRS पर शिकायत दर्ज कराई है। 

शिकायती पत्र में क्रिकेटर का नाम नहीं 

युवती ने ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायती पत्र में क्रिकेटर का नाम नहीं लिया है लेकिन दैनिक भास्कर से गाजियाबाद के सीनियर पुलिस अधिकारी ने कन्फर्म किया है कि आरोपी यश दयाल ही हैं। अधिकारी का कहना है कि IGRS से गाजियाबाद पुलिस को जानकारी मिली है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही क्रिकेटर का बयान भी दर्ज किया जाएगा।

यूपी CM कार्यालय हरकत में आया

युवती के अनुसार, उसने 14 जून को महिला हेल्पलाइन पर कॉल की थी लेकिन पुलिस स्टेशन में प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी। इसके बाद युवती ने 21 जून को IGRS पर शिकायत की। जब उसे यहां भी मदद मिलती नहीं दिखी तो उसने 25 जून को सोशल मीडिया पर मामले को उठाया। युवती ने यश दयाल के साथ तस्वीर और शिकायती पत्र पोस्ट किया। उसने अपनी पोस्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते करते हुए मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय भी हरकत में आ गया है।

 

इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री कार्यालय ने इंद्रापुरम के सर्किल ऑफिसर (CO) से रिपोर्ट मांगी है और पुलिस को IGRS पर दर्ज शिकायत का समाधान करने के लिए 21 जुलाई तक का समय दिया है।

 

यह भी पढ़ें: बैटिंग या बॉलिंग नहीं, यह है टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी

यश दयाल के पिता बोले - झूठे हैं आरोप

27 साल के यश दयाल प्रयागराज के रहने वाले हैं। उनके पिता से जब इस मामले पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने दैनिक भास्कर से कहा, 'ये आरोप झूठे हैं। इस लड़की को हम जानते तक नहीं हैं।'

 

युवती के आरोपों पर अब तक यश दयाल का कोई बयान नहीं आया है। उन्होंने आज अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में क्रिप्टिक पोस्ट किया था। यश ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था - Fearless (निडर)।

 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में जीतने के लिए कुलदीप यादव को उतारेंगे गिल-गंभीर?

युवती ने कहा - मेरे पास हैं सबूत

युवती ने ऑनलाइन पोर्टल पर अपने शिकायती पत्र में कहा है कि वह पिछले 5 साल से यश दयाल के साथ रिलेशनशिप में थी। उसने आरोप लगाते हुए लिखा है कि शादी का झांसा देकर इमोशनल, मानसिक और शारीरिक शोषण किया गया। युवती ने ये भी बताया है कि उसे यश दयाल ने अपने परिवार से मिलवाकर बहू की तरह पेश किया, जिससे उसने पूरी तरह से विश्वास कर लिया।

 

जब उसने धोखा महसूस किया और विरोध किया तो शारीरिक हिंसा और मानसिक उत्पीड़न हुआ। युवती ने कहा है कि यश मेरे अलावा कई और लड़कियों के साथ रिश्ते में थे। उसने यह दावा किया है कि उसके पास चैट रिकॉर्ड, स्क्रीनशॉट, वीडियो कॉल और तस्वीरों के रूप में सारे सबूत हैं।

Related Topic:#Yash Dayal

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap