आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल अब बस कुछ ही दिनों की दूरी पर है। यह ऐतिहासिक मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका महिला टीमों के बीच 2 नवंबर 2025, को रविवार के दिन नवी मुंबई के डॉ. डी. वाई. पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के दौरान दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर फाइनल तक का सफर तय किया है, जिससे यह मुकाबला रोमांच और जोश से भरपूर होने की उम्मीद है।

 

भारतीय टीम की अगुवाई कप्तान हरमनप्रीत कौर कर रही हैं, जबकि उनके साथ अनुभवी खिलाड़ी स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा और युवा स्टार शैफाली वर्मा जैसे नाम शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर लौरा वोल्वार्ड्ट की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम भी किसी से पीछे नहीं है। मरिजान कैप, क्लोए ट्रायॉन और नादिन डी क्लर्क जैसी ऑलराउंडर खिलाड़ियों के दम पर अफ्रीकी टीम भारत को कड़ी टक्कर देने को तैयार है।

 

यह भी पढ़ें: 'मैं हर दिन रोयी ..', भारत को शतक लगाकर जीत दिलाने वाली जेमिमा क्या बोलीं?

मैच की जानकारी

स्थान: डॉ. डी. वाई. पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, नवी मुंबई

तारीख: रविवार, 2 नवंबर 2025

समय: दोपहर 3:00 बजे (स्थानीय समय) | सुबह 9:30 बजे (जीएमटी)

 

यह भी पढ़ें--  1-2 नहीं, बल्कि... वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

भारतीय महिला टीम

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं। यह टीम अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का शानदार मेल है। स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा और शैफाली वर्मा जैसी खिलाड़ी टीम में शामिल हैं।

 

भारतीय महिला टीम की पूरी लिस्ट:

 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान) बल्लेबाजी ऑलराउंडर

स्मृति मंधाना बल्लेबाज

हरलीन देओल बल्लेबाजी ऑलराउंडर

जेमिमा रोड्रिग्स बल्लेबाज

ऋचा घोष विकेटकीपर-बल्लेबाज

रेणुका सिंह ठाकुर गेंदबाज

दीप्ति शर्मा बल्लेबाजी ऑलराउंडर

स्नेह राणा गेंदबाजी ऑलराउंडर

क्रांति गौड़ गेंदबाज

श्री चरणी गेंदबाज

राधा यादव गेंदबाज

अमनजोत कौर बल्लेबाजी ऑलराउंडर

अरुंधति रेड्डी गेंदबाज

उमा छेत्री विकेटकीपर-बल्लेबाज

शैफाली वर्मा बल्लेबाज

दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम

दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट हैं। यह टीम भी हर क्षेत्र में संतुलित है। मरिजान कैप, क्लोए ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क और टैजमिन ब्रिट्स जैसी खिलाड़ी टीम में शामिल हैं।

 

दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम की पूरी सूची:

 

लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान) बल्लेबाज

अयाबोंगा खाका गेंदबाज

क्लोए ट्रायॉन गेंदबाजी ऑलराउंडर

नादिन डी क्लर्क बल्लेबाजी ऑलराउंडर

मरिजान कैप गेंदबाजी ऑलराउंडर

टैजमिन ब्रिट्स विकेटकीपर-बल्लेबाज

सिनालो जाफ्टा विकेटकीपर-बल्लेबाज

नॉनकुलुलेको मलाबा गेंदबाज

एनेरी डेरक्सेन बल्लेबाजी ऑलराउंडर

एनेके बॉश बल्लेबाजी ऑलराउंडर

मासाबाता क्लास गेंदबाज

सुन लूस गेंदबाजी ऑलराउंडर

कराबो मेसो विकेटकीपर-बल्लेबाज

तुमी सेखुखुने गेंदबाज

नॉनदुमिसो शांगासे बल्लेबाजी ऑलराउंडर

कहां होगा मैच?

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल डॉ. डी. वाई. पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, नवी मुंबई में खेला जाएगा। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का हाईटेक स्टेडियम है, जहां कई आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हो चुके हैं। यह जगह वर्ल्ड कप फाइनल की मेजबानी के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है।

 

शहर: नवी मुंबई, भारत

कहां देखें लाइव

क्रिकेट प्रशंसक इस मुकाबले का सीधा प्रसारण Star Sports Network पर देख सकते हैं। वहीं जो ऑनलाइन देखना चाहते हैं, वे JioHotstar ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं।