logo

ट्रेंडिंग:

'मैं हर दिन रोयी ..', भारत को शतक लगाकर जीत दिलाने वाली जेमिमा क्या बोलीं?

वुमन वर्ल्ड कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस मैच में शतक लगाकर जेमिमा रॉड्रिग्स ने जीत में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के बाद उन्होंने अपने संघर्ष को भी याद किया।

jemimah Rodrigues

जेमिमा रॉड्रिग्स, Photo Credit: Social Media

आईसीसी वुमन वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत ने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्वकप इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को 5 विकेट से हरा दिया है। इस जीत की नायक भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स रही और उनके शानदार शतक की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। जेमिमा ने 134 गेंदों में 127 रनों की नाबाद पारी खेली। इस ऐतिहासिक जीत के बाद जेमिमा इमोशनल हो गईं और अपने परिवार से लिपटकर रोने लगीं। 

 

जेमिमा ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन किया। जेमिमा रॉड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की अहम साझेदारी की। भारत ने 48.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। जेमिमा के लिए यह मैच ऐतिहासिक रहा है। पिछले तीन मैच में वह ज्यादा रन बनाने में नाकाम रही और एक मैच के लिए उन्हें ड्रॉप भी कर दिया गया था। सेमीफाइनल में जेमिमा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 115 गेंदों में 10 चौकों की मदद से अपना पहला वर्ल्ड कप शतक पूरा किया। 

 

यह भी पढ़ें--  1-2 नहीं, बल्कि... वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

जीत के बाद क्या बोलीं जेमिमा

जीत के बाद जेमिमा काफी भावुक नजर आईं। उन्होंने कहा, 'मैं यीशु को धन्यवाद देना चाहती हूं, मैं अकेले ऐसा नहीं कर सकती थी। मैं अपनी मां, पिता, कोच और हर उस व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया। पिछले महीने मेरे लिए यह सच में बहुत सठिन था। यह एक सपने जैसा लगता है और यह सपना अभी भी पूरा नहीं हुआ है।' जेमिमा ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए अर्धशतक या शतक के बारे में नहीं था बल्कि भारत को जीत दिलाने के बारे में था। अब तक हमने जो कुछ भी किया वह इसी की तैयारी थी।

 

 

जेमिमा ने आगे अपने संघर्ष को याद करते हुए कहा, ' पिछले साल मुझे इस वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया था। मैं अच्छी फॉर्म में थी लेकिन चीजें एक के बाद एक घटतीं गईं और कुछ कंट्रोल नहीं हो सका। इस दौर के दौरान मैं लगभग हर दिन रोयी हूं। मैं मानसिक रूप से ठीक नहीं थी और हर समय टेंशन में रहती थी। मुझे पता था कि मुझे कुथ करके दिखाना होगा और भगवान ने हर चीज का ख्याल रखा।'

पहले बल्लेबाजी करने पर क्या बोली जेमिमा?

जेमिमा से जब तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस बारे में पहले से जानकारी नहीं थी। जेमिमा ने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि मैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने जाऊंगी। जब मैं नहाने जा रही थी तब मैंने उन्हें बताया था कि मुझे बल्लेबाजी क्रम के बारे में बता दें लेकिन मैदान में आने से पांच मिनट पहले, मुझे बताया गया कि मैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रही हूं।'

 

यह भी पढ़ें-- ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम, जेमिमा का शानदार शतक

पापा से लिपटकर रोने लगीं जेमिमा

इस अहम मुकाबले में जीत दिलाने के बाद जेमिमा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अपने पिता से लिपटकर रो रही हैं। जेमिमा ने लंबे संघर्ष के बाद शानदार पर्दर्शन किया है, जिसपर हर किसी को उन पर गर्व है। जेमिना ने अपने परिवार के हर सदस्य को गले लगाकर अपनी जीत का जश्न मनाया। 

Related Topic:#Cricket

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap