आईसीसी महिला विश्वकप 2025 के दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्वकप इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को 5 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम का विश्वकप से सफर समाप्त हो गया है। भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स के शानदार शतक की बदौलत भारत ने यह ऐतिहासिक जीत हासिल की है। अब 2 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
 
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लिचफील्ड के शतक, एलिस पेरी और ऐश गार्डनर के अर्धशतक की मदद से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 49.5 ओवर में 338 रनों का स्कोर खड़ा किया। लिचफील्ड ने 93 गेदों में 119 रनों की शानदारी पारी खेली। एलिस पेरी ने 77 और गार्डनर ने 63 रनों का योगदान दिया। बेथ मूनी 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके अलावा कोई भी ऑस्ट्रेलियाई महिला बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सकी। 
 
यह भी पढ़ें: बॉलिंग मशीन के सामने प्रैक्टिस रहे थे खिलाड़ी, गेंद सिर पर लगी, मौत हो गई
 
भारत के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 339 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर की 89 और जेमिमा रोड्रिग्स की 127 रनों की शानदार पारी की बदौलत 48.3 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। 
 
13 रन के स्कोर पर भारत को शेफाली वर्मा के तौर पर पहला झटका लगा। उन्होंने 10 रनों का योगदान दिया। 24 रन बनाकर स्मृति मंधाना के रूप में दूसरा झटका लगा। उस वक्त टीम का स्कोर सिर्फ 59 रन था। 36 ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान हरमनप्रीत के आउट होने पर भारत को तीसरा झटका लगा। तब तक टीम का स्कोर 226 रनों तक पहुंच गया था। हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिग्स के बीच 156 गेंदों पर 167 रनों की साझेदारी हुई। 264 रन के स्कोर पर चौथा और 310 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। 
 
यह भी पढ़ें: अफगान खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने कौनसा 'शर्मनाक रिकॉर्ड' बना लिया?
 
भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 134 गेंदों का सामना किया और नाबाद 127 रन बनाए। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन बार उनका कैच छोड़ा। पहला कैच 50, दूसरा 83 और तीसरा 106 रन के स्कोर पर छोड़ा। अगर यह कैच पकड़े जाते तो शायद भारतीय टीम की मुश्किल बढ़ सकती थीं।
 
भारत की जीत कई मायनों में ऐतिहासिक है। सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को दूसरी बार मात दी है। करीब आठ साल पहले 2017 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराया था। भारतीय महिला क्रिकेट टीम तीसरी बार विश्वकप के फाइनल में पहुंची। इससे पहले साल 2005 और 2017 में टीम ने ऐसा किया था। मगर जीत नहीं मिली थी। अब 2 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुंबई में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।