गुजरात के अमरेली जिले से चिंता में डालने वाली खबर सामने आई है। रेपोर्ट्स के अनुसार, कक्षा 5 से 7वीं तक के 25 छात्रों ने 10 रुपए की शर्त की वजह से खुद को शार्पनर के ब्लेड से घायल कर लिया। डीएसपी जयवीर गढ़वी ने मीडिया को बताया कि अमरेली जिले के बगसरा में मौजूद मोता मुंजियासर प्राइमरी स्कूल के छात्रों ने शर्त रखी कि या तो वो खुद पर ब्लेड से कट लगाए या ऐसा न करने पर 10 रुपए दें।
स्कूल में क्या हुआ था?
उन्होंने आगे कहा कि करीब 20 से 25 बच्चों ने खुद को ब्लेड से घायल किया था। रेपोर्ट्स के अनुसार, ये घटना 19 मार्च से 22 मार्च के बीच हुई थी। ये मामला तब सामने आया जब एक छात्र के माता-पिता ने बच्चे के हाथ पर चोट के निशान देखे। इसके बाद स्कूल में पेरेंट्स-टीचर मीटिंग बुलाई गई। हालांकि, माता-पिता को संतोषजनक जवाब नहीं मिला, जिसके चलते उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें: हरियाणा सरकार ने रद्द कर दी ईद की छुट्टी, जानिए इस फैसले की वजह
पुलिस की कार्रवाई
जयवीर गढ़वी ने बताया कि इस मामले में अब तक कोई आपराधिक मंशा सामने नहीं आई है लेकिन यदि कोई आपराधिक गतिविधि पाई जाती है तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने स्कूल का दौरा किया और माता-पिता के बयान दर्ज किए।
बच्चों की मानसिक सेहत पर जोर
इस स्कूल में करीब 300 छात्र पढ़ते हैं। घटना को देखते हुए जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी किशोर मियानी ने कहा कि बच्चों की काउंसलिंग की जाएगी और इस घटना के पीछे की वजह समझने के लिए शिक्षक और अभिभावकों से चर्चा की जाएगी। प्रशासन अब इस बात की जांच कर रहा है कि बच्चों को खुद को चोट पहुंचाने की प्रेरणा कहां से मिली।
यह भी पढ़ें- यूपी के ऊर्जा मंत्री दे रहे थे भाषण, कटी बिजली, सस्पेंड हुए SDO-JE
अब इस मामले की जांच जारी है और अधिकारियों ने बच्चों की मानसिक सेहत और सुरक्षा को प्राथमिकता देने का फैसला किया है।